कोरोना अपडेट: भारत में 24 घंटों में 796 नये मामले, 35 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ों के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 9,152 हो गए हैं। इनमें से 857 लोगों को ठीक कर लिया गया है, लेकिन 308 लोगों की मौत भी हो चुकी है और अभी 7987 सक्रिय मामले मौजूद हैं।
बीते 24 घंटों में 796 नये मामले सामने आये हैं। 141 लोग ठीक हुए हैं लेकिन 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 620 सक्रिय मामले और जुड़ गए हैं। अगर हम बीते 13 घंटे यानी रात भर की बात करे तो कुल 796 नये मामलों में से 705 मामले रात में ही आये हैं और 35 लोगों की मौत भी इन 13 घंटो में हुई है। अभी तक कुल 1,95,748 सैंपल की जांच की गयी हैं जिनमें से 15,583 सैंपल की जांच बीते 24 घंटों में हुई है।
ऐसे राज्य जिनमें कोरोना का प्रकोप ज्यादा है- महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़कर 1985 हो गये हैं। दिल्ली में 1154, तमिलनाडु में 1075, राजस्थान में 772, मध्यप्रदेश में 564, गुजरात में 516, तेलंगाना में 504, उत्तर प्रदेश में 483, आंध्र प्रदेश में 427, केरल में 376, जम्मू और कश्मीर में 245, कर्नाटक 232, हरियाणा में 185, वेस्ट बंगाल में 152, और पंजाब में 151 मामले हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।