Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया भर में 2 लाख 78 हज़ार नए मामले, एक दिन में 5,890 मरीज़ों की मौत

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,78,984 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में अब COVID-19 के मामलों की संख्या 2 करोड़ 44 लाख 52 हज़ार 629 हो गयी है।

Corona-udpate-world-28h-august-covid-19

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज शुक्रवार28 अगस्त को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 2,78,984 नए मामले सामने आए हैं और 5,890 मरीज़ों की मौत हो गई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 2,02,840 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में अब COVID-19 के मामलों की संख्या 2 करोड़ 44 लाख 52 हज़ार 629 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अभी तक 8 लाख 31 हज़ार 586 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। कोरोना से पीड़ित 1 करोड़ 59 लाख 97 हज़ार 281 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। दुनिया भर में सक्रिय मामलों की संख्या 76 लाख 23 हज़ार 762 हो गयी है।

देश वार कोरोना के नए मामले

दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 2,78,984 नए मामले सामने आए हैंजिनमें भारत से 77,266 मामलेअमेरिका से 45,966 मामलेब्राजील से 44,235 मामलेअर्जेंटीना से 10,104 मामलेकोलम्बिया से 9,752 मामलेस्पेन से 9,658 मामलेफ्रांस से 6,111 मामलेमैक्सिको से 6,026 मामलेपेरू से 5,996 मामलेरूस से 4,675 मामलेइराक से 3,651 मामलेफिलीपींस से 3,220 मामलेइंडोनेशिया से 2,719 मामलेसाउथ अफ्रीका से 2,585 मामलेबांग्लादेश से 2,436 मामलेईरान से 2,190 मामलेयूक्रेन से 2,010 मामलेइजराइल से 2,000 मामलेचिली से 1,737 मामलेजर्मनी से 1,561 मामलेयूनाइटेड किंगडम से 1,542 मामलेरोमानिया से 1,504 मामलेतुर्की से 1,491 मामलेइटली से 1,409 मामलेमोरक्को से 1,221 मामलेइथियोपिया से 1,186 मामलेग्वाटेमाला से 1,142 मामलेनेपाल से 1,111 मामलेबोलीविया से 1,035 मामलेहोंडुरस से 1,020 मामलेसऊदी अरब से 1,019 मामलेकोस्टा रिका से 985 मामलेवेनेजुला से 933 मामलेपनामा से 900 मामलेपोलैंड से 887 मामलेजापान से 874 मामलेलेबनान से 689 मामलेकुवैत से 674 मामलेइक्वेडोर से 670 मामलेनीदरलैंड से 602 मामलेमाल्डोवा से 664 मामलेवेस्ट बैंक और ग़ाज़ा से 522 मामले और संयुक्त अरब अमीरात से 491 नए मामले सामने आये है। इसके अलावा बाक़ी 12,615 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।

देश वार कोरोना से मौत

CSSE के मुताबिक बीते 24 घंटों में विश्व भर में 5,890 मरीज़ों की मौत हुई है जिसमें से अमेरिका में 1,116 मरीज़ों की मौत हुईभारत में 1,057 मरीज़ों की मौत हुईब्राजील में 984 मरीज़ों की मौत हुईमैक्सिको में 518 मरीज़ों की मौत हुईकोलम्बिया में 283 मरीज़ों की मौत हुईअर्जेंटीना में 211 मरीज़ों की मौत हुईसाउथ अफ्रीका में 126 मरीज़ों की मौत हुईपेरू में 123 मरीज़ों की मौत हुईइंडोनेशिया में 120 मरीज़ों की मौत हुईरूस में भी 120 मरीज़ों की मौत हुईईरान में 117 मरीज़ों की मौत हुईफिलीपींस में 97 मरीज़ों की मौत हुईचिली में 82 मरीज़ों की मौत हुईइराक में 72 मरीज़ों की मौत हुईबोलीविया में 65 मरीज़ों की मौत हुईइक्वाडोर में 61 मरीज़ों की मौत हुईहोंडुरस में 56 मरीज़ों की मौत हुईयूक्रेन में 50 मरीज़ों की मौत हुईबांग्लादेश में 45 मरीज़ों की मौत हुईरोमानिया में 38 मरीज़ों की मौत हुईफ्रांस में 32 मरीज़ों की मौत हुईसऊदी अरब में 30 मरीज़ों की मौत हुईमोरक्को में 27 मरीज़ों की मौत हुईतुर्की में 26 मरीज़ों की मौत हुईमिस्र में 25 मरीज़ों की मौत हुईस्पेन में भी 25 मरीज़ों की मौत हुईग्वाटेमाला में 23 मरीज़ों की मौत हुईइथियोपिया में 20 मरीज़ों की मौत हुईपैराग्वे में 18 मरीज़ों की मौत हुईडोमिनिकन गणराज्य में 17 मरीज़ों की मौत हुईपनामा में 16 मरीज़ों की मौत हुईपोलैंड में भी 16 मरीज़ों की मौत हुईयूनाइटेड किंगडम में 12 मरीज़ों की मौत हुईऑस्ट्रेलिया में 11 मरीज़ों की मौत हुईबोस्निया और हर्जेगोविना में 11 मरीज़ों की मौत हुईकोस्टा रिका में 11 मरीज़ों की मौत हुईजापान में भी 11 मरीज़ों की मौत हुई और नेपाल में 10 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 208 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest