वीर दास के बहाने: हमने आईना दिखाया तो बुरा मान गए

स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास की 'टू इंडियाज' इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। इस कॉमेडियन ने अमेरिका में अपनी कविता के माध्यम में कहा कि "मैं उस भारत से आता हूं, जहां हम दिन में औरतों की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप करते हैं।" इसके बाद जो हुआ सबके सामने है। मीडिया में बहस हुई, सोशल मीडिया पर वीर दास के ख़िलाफ हैश टैग चलाए गए। देखते-देखते वीर दास को ‘देशद्रोही’ करार दे दिया गया। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मैं वीर दास को विदूषक कहूंगा, माफी मांगें। इस 'टू इंडियाज' कविता के बाद वीर दास सफाई देते हुए कहते रहे कि “देश पर मुझे भी गर्व है।”
यह भी इत्तेफाक़ ही है कि जिस रोज़ मध्यप्रदेश के गृहमंत्री वीर दास को विदूषक बता रहे थे ठीक उसी दिन भोपाल में एक 55 वर्षीय पिता ने अपनी पुत्री और नाती की इसलिये हत्या कर दी क्योंकि उसने परिवार की आन के ख़िलाफ जाकर दूसरी जाति के युवक से प्रेम विवाह किया था। इससे भी शर्मनाक यह है कि उस हत्यारोपी पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म भी किया और उसके बाद अपनी बेटी और नाती दोनों की हत्या कर दी।
वीर दास ने हास्य और व्यंग्य के माध्यम से समाज को आईना दिखाया है, उनके कविता में कहीं भी देश को कठघरे खड़ा नहीं किया गया है बल्कि भारतीय समाज की कथनी और करनी को बयां किया गया है। साल 2018 में लंदन के थॉमसन-रॉयटर्स फ़ाउंडेशन ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि भारत महिला सुरक्षा के मामले में युद्धग्रस्त अफ़ग़ानिस्तान और सीरिया से भी पीछे है। महिलाओं के लिए सबसे ख़तरनाक देश भारत है और उसके बाद अफ़ग़ानिस्तान और सीरिया है। इसके बाद सोमालिया और सऊदी अरब का नंबर है।
इसी वर्ष सितंबर में जारी एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 2020 में बलात्कार के प्रतिदिन औसतन करीब 77 मामले दर्ज किए गए। देश के गृह मंत्रालय के तहत आने वाले नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के मुताबिक़ 2020 में देश में महिलाओं के विरूद्ध अपराध के कुल 3,71,503 मामले दर्ज किए, इनमें से 28,046 बलात्कार की घटनाएं थी जिनमें 28,153 पीड़िताएं हैं, कुल पीड़िताओं में से 25,498 वयस्क और 2,655 नाबालिग हैं। एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि 2020 में देशभर में 3 हजार 741 केस रेप की कोशिश के दर्ज किए गए। इन 3 हजार 741 पीड़िताओं में 295 मामलों में पीड़िताओं की उम्र 18 साल से कम थी।
भारतीय समाज के लिये इससे शर्मनाक और क्या होगा कि दुष्कर्म के 95% मामलों का आरोपी करीबी ही है। कुल 28,046 दुष्कर्म के मामलों 2,502 मामले ऐसे हैं जिसमें पारिवारिक सदस्य ने ही दुष्कर्म किया है। दोस्ती या शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के 10,751 मामले दर्ज हुए, पड़ोसी या पारिवारिक दोस्त द्वारा दुष्कर्म 13,555 मामले दर्ज किये गए, जबकि अनजान व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म के 1,238 मामले दर्ज किये गए थे।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ें वह हैं जो रिपोर्ट किए गए। देश की पुलिस का रवैया समझेंगे तो अंदाजा होगा कि हजारों लाखों मुकदमें कभी दर्ज ही नहीं होते। पहले पहल परिवार ही लज्जा के नाम पर थाने तक नहीं जाते। कहीं पंचायतें रोक देती है, कहीं जाति व्यवस्था डट जाती है और कहीं पुलिस वाले भगा देते हैं।
सबसे बुरी स्थिति उन मुकदमों में होती है जिसमें बलात्कार के बाद पीड़ितों की हत्या कर दी गई। हजारों मुकदमों में मुलजिम छूट जाते हैं क्योंकि उनका अपराध सिद्ध नहीं हो पाता। उन्नाव कांड का उल्लेख यहां जरूरी हो गया है, किस तरह सत्ताधारी दल के विधायक कुलदीप सेंगर ने अपनी राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर एक पूरे परिवार को तबाह कर दिया। कुलदीप के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने के एवज़ में पीड़िता ने जो भुगता है, वह बताता है कि सत्ता संरक्षण में पलने वाले अपराधियों को सज़ा दिलाना कितना मुश्किल है। उन्नाव की पीड़िता के पिता को मार दिया गया, बाकी बचे परिवार को ट्रक से कुचल दिया गया, तब कहीं जाकर सरकार की नींद टूटी, और कोर्ट के आदेश पर परिवार को सुरक्षा दी गई। इस तरह की तमाम घटनाओं के बावजूद भी अगर 'टू इंडियाज' के कवि को देशद्रोही बताया जा रहा है, तब इस बात को भी स्वीकार कर लेना चाहिए कि सच भारतीय समाज को कितना असहज कर देता है।
वीर दास के शब्दों पर आपत्ति की जा सकती है लेकिन यह हमारी कानून व्यवस्था की हालत समाज के महिलाओं के प्रति रवैये का परिचायक है। यह सरकार, पुलिस और समाज के सामने सवाल के तौर पर भी देखा जा सकता है। वीर दास के बयान की मुखालिफत सरकार का बचाव कैसे नहीं है? उनकी आलोचना कीजिए मगर उनके सवालों का जवाब मिलना चाहिए, कम से कम इस देश की महिलाओं को।
(लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।