Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: सांसद केली जी, कोरोना ही नहीं हमारे पास विकास के भी ‘एक्सपर्ट’ हैं

ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली अपने देश में कोरोना मैनेजमेंट के लिए योगी जी को उधार मांग रहे हैं। ट्विटर पर यूज़र लिख रहे हैं कि “भाई उधार क्या, हमेशा के लिए अपने पास रख लो”। इधर कार्टूनिस्ट इरफ़ान सुझाव दे रहे हैं कि हमारे पास विकास के भी ‘एक्सपर्ट’ हैं।
cartoon

''सीएम योगी आदित्यनाथ हमें कुछ दिनों के लिए दे दीजिए...'' ये ट्वीट ऑस्ट्रेलिया के सांसद क्रैग केली ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से 10 जुलाई को किया है। ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया के ह्यूजेस से सांसद क्रैग केली ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''भारत का एक राज्य उत्तर प्रदेश, क्या कोई ऐसा ऑप्शन है कि किसी भी मौके पर वे हमें अपना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ दिनों के लिए दे सकते हैं। ताकि वो आइवरमेक्टिन (दवा) की कमी से हमें निकाल सकें। जिसकी वजह से हमारे राज्य में निराशाजनक स्थिति पैदा हो गई है।”

इस ट्वीट को लेकर भारतीय यूज़र ने काफ़ी व्यंग्य भरे ट्वीट किए हैं। एक भारतीय यूज़र तरुण कुमार ने लिखा-

“भाई उधार क्या, हमेशा के लिए अपने पास रख लो”

पत्रकार साक्षी जोशी ऑस्ट्रेलियाई सांसद की असलियत सामने रखती हैं-

एक अन्य यूज़र देवाशीष गंगा घाट पर शवों को दफनाने की तस्वीर साझा करते हुए व्यंग्य करते हैं

अन्य यूज़र भी इसी तरह की तस्वीरों के साथ ट्वीट करते हैं

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest