कोरोना टूरिज़्म

दो सप्ताह पूर्व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़े-बड़े दावे करते हुए कहा था कि सूबे में ऑक्सीजन, बेड, असप्ताल और दवाइयों की कोई कमी नहीं है, हालात एकदम सामान्य हैं। लेकिन अब अपनी कथनी के उलट, वे राज्य में अस्पताल बनवा रहे हैं, वो भी तब जब सूबे में "सब चंगा" है। मुख्यमंत्री को यह बहकावा नहीं हुआ होता अगर वे लाशों से पटे श्मशान और असप्तलों में ऑक्सीजन की कमी से असप्तलों में तड़पते लोगों का दौरा करते। पर मुख्यमंत्री खाली और नए अस्पतालों का मुआयना कर "पॉजिटिव वाइब्स" ले रहे हैं। यह कोरोना टूरिज़्म नहीं तो और क्या है!
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।