कार्टून क्लिक: ...तय करो किस ओर हो तुम

आज विपक्षी गठबंधन और सत्ता पक्ष गठबंधन (एनडीए) दोनों की अहम बैठकें हो रही हैं। पक्ष-विपक्ष दोनों अपने दलों की गिनती कर रहा है। ऐसे में कुछ ऐसे भी दल हैं जिन्हें दोनों में से किसी गठबंधन में फ़िलहाल जगह नहीं मिली है, तो कुछ दल आधे-आधे टूटकर दोनों तरफ़ हैं। इनमें शिव सेना और एनसीपी का नाम उल्लेखनीय है। शिव सेना का शिंदे गुट बीजेपी के साथ जा मिला है तो एनसीपी का अजित पवार गुट बीजेपी के साथ महाराष्ट्र की सत्ता में आ गया है। यूपी में ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर वापस बीजेपी के साथ आ गए हैं।
2024 के आम चुनाव तक और कितनी टूट-फूट और तोड़-फोड़ देखने को मिलती है, यह देखना बाक़ी है। शायद इसी को आम भाषा में राजनीति कहते हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।