कार्टून क्लिक : मोदी ने की अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा
केंद्र ने अयोध्या में ‘विशाल और भव्य’ राम मंदिर के निर्माण के लिए बुधवार को 15 सदस्यीय एक स्वतंत्र ट्रस्ट का गठन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में इस संबंध में घोषणा की।

केंद्र ने अयोध्या में ‘विशाल और भव्य’ राम मंदिर के निर्माण के लिए बुधवार को 15 सदस्यीय एक स्वतंत्र ट्रस्ट का गठन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में इस संबंध में घोषणा की। गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। ऐसे में विपक्षी दलों का आरोप है कि विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। इस पूरे मसले पर प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इरफ़ान की गुगली।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।