...डटके वो खड़ा है अब हुक्मरां के सामने

बात हो चुकी बहुत
मंदिर ओ’ मसान की
बात अब करो ज़रा
देश के किसान की
वो किसान जिसके दम से
देश ये महान है
पेट सबका भर रहा
जी रहा जहान है
वो किसान देखो आज
भूख से है मर रहा
क़र्ज़ में घिरा हुआ
ख़ुदकुशी है कर रहा
उस किसान की कहो
उस किसान की सुनो
मन की बात हो चुकी
जन की बात भी सुनो
वो किसान आ रहा है
अपने हक़ को मांगने
डटके वो खड़ा है अब
हुक्मरां के सामने
तुम भी साथ आओ अब
पीठ न दिखाओ अब
ज़ुल्म से ये जंग है
आओ साथ आओ सब
दुनिया देखती खड़ी
है परीक्षा ये बड़ी
हौसला दिखाओ अब
फ़ैसले की है घड़ी
उनको ये बता दो अब
उनको ये जता दो सब
कोई भी अलग नहीं
साथ साथ सारे सब
अब तो आर पार है
हाथ ही हथियार है
हम नहीं सरकार से
हमसे ये सरकार है
- मुकुल सरल
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।