कार्टून क्लिक : कोरोना संकट और मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश भी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां कई अधिकारी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

मध्यप्रदेश भी कोरोना से त्रस्त है। अभी तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 528 मामले आए हैं। जिनमें से एक भी रिकवर यानी ठीक नहीं हुआ है। कोरोना से यहां अब तक 36 मौतें हो चुकी हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना का सबसे ज़्यादा असर इंदौर में दिखाई दे रहा है। इंदौर में 10 प्रतिशत की मृत्यु दर के साथ मृतकों की संख्या 33 हो गई है। 22 नये मरीज़ आए हैं। आपको बता दें कि यहां स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।