Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: अभी तो 'पार्टी' (बिक्री) शुरू हुई है...

मोदी सरकार, सरकार की भूमिका की जगह कॉरपोरेट के मैनेजर की भूमिका में पूरी तरह खुलकर आ गई है। ‘मिनिमम गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेंस’ के नाम पर सरकार का सारा ज़ोर निजीकरण में है, सबकुछ बेच देने में है।
CARTOON CLICK

मोदी सरकार, सरकार की भूमिका की जगह कॉरपोरेट के मैनेजर की भूमिका में पूरी तरह खुलकर आ गई है। मिनिमम गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेंस के नाम पर सरकार का सारा ज़ोर निजीकरण में है, सबकुछ बेच देने में है। बैंक, रेलवेएलआईसीएयरपोर्ट समेत कई कंपनियों में सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचने में लगी हुई है।

आपको मालूम है कि पिछले महीने केंद्र सरकार ने पेश किए गए बजट में पहली बार संपत्ति के मुद्रीकरण की योजना को खुल कर पेश किया था। ख़बर है कि अब केंद्र सरकार इस योजना को अमल में लाकर करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य बना रही है। जिसके लिए 8 मंत्रालयों ने अपनी उन संपत्तियों का ब्योरा सामने रखा हैजिन्हें भविष्य में बेचा जा सकेगा।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest