CAA विरोध: यूपी में प्रदर्शन हिंसक, लखनऊ में आगजनी, पुलिस चौकी फूंकी

संशोधित नागरिकता कानून को लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ में विरोध-प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। उपद्रव के दौरान दो पुलिस चौकी भी जला दी गई, जबकि बाहर खड़े वाहनों को फूंक दिया गया। इलाके में जमकर तोड़फोड़ और पथराव हुआ।
पुलिस के अनुसार भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा। लखनऊ में उपद्रवियों ने मीडिया के ओबी वैन को भी आग के हवाले कर दिया। उधर, पश्चिमी यूपी के संभल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हिरासत में
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह लल्लू को हिरासत में लिया गया है। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया, ‘बृहस्पतिवार दोपहर बाद करीब दो बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने खदरा मोहल्ले के मदेयगंज में पुलिस चौकी के बाहर खड़े वाहनों को आग लगा दी तथा पथराव किया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिये आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तैनात हैं।’
उन्होंने बताया कि इस मामले में करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। खदरा के आसपास के पुराने लखनऊ के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में हालात काफी तनावपूर्ण है और वहां भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इलाके में गश्त लगा रहे हैं।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया, ‘शहर के परिवर्तन चौक इलाके में विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू को हिरासत में लिया गया है। परिवर्तन चौक इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और हर आने जाने वाले वाहन की जांच पड़ताल की जा रही है।
प्रदर्शनकारियों ने संभल में दो बसों को नुकसान पहुंचाया
नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार की दो बसों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि गुरुवार दोपहर चौधरी सराय इलाके में एक बस में आग लगा दी गयी जबकि दूसरी बस में तोड़फोड़ की गयी।
अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं और आग पर काबू करने का प्रयास किया। संभल के जिलाधिकारी अविनाश के सिंह ने बताया की संभल में कुछ लोगों ने दो बसों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। हालांकि मामूली आग लगी। साथ ही पुलिस चौकी के बाहर पथराव भी किया गया। फिलहाल सम्भल में एक बार फिर इंटरनेट सेवा बन्द कर दी गई है।
नागरिकता संशोधन कानून पर प्रदर्शन के दौरान गुरुवार उत्तर प्रदेश में संभवत: यह पहली बड़ी घटना है जिसमें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है।
सीएए के विरोध में एएमयू शिक्षकों ने शांतिपूर्ण मार्च निकाला
नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के विरोध में बृहस्पतिवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों ने शांतिपूर्ण मार्च निकाला। कुछ दिन पहले ही नये कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे संस्थान के छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई हुई थी।
प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में शिक्षिकाएं थीं। इन सभी ने एएमयू टीचर्स क्लब से पुरानी चुंगी चौराहे तक मार्च निकाला और परिसर की परिक्रमा की। एएमयू शिक्षक संघ के सचिव नजमूल इस्लाम ने को बताया, ‘हमलोग भारत के लोगों को यह बताना चाहते हैं कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हमारा संघर्ष तंत्र के लोकतांत्रिक ढांचे के भीतर शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा।’
लखनऊ प्रदर्शन की तस्वीरें
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।