Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

Live Blog बजट 2023-24 : क्या कुछ है ख़ास

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं हैं बजट। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आख़िरी बजट संसद में पेश किया जा रहा है।

Live blog

यह बजट अगले 25 साल के विकास का ब्लूप्रिंट है : वित्त मंत्री

image

रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ बजट का आवंटन

निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रूपये के बजट के आवंटन की घोषणा की

वंचितों को वरीयता दी जानी है : वित्त मंत्री

सभी अंत्योदय और प्राथमिकता परिवारों को एक वर्ष के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का पूरा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है।

ईपीएफओ सदस्यता में दोगुनी वृद्धि

ईपीएफओ सदस्यता में दोगुनी वृद्धि, जो अब 27 करोड़ है, से यह परिलक्षित होता है कि अब अर्थव्यवस्था बहुत अधिक औपचारिक हो गई है

औषधि क्षेत्र के लिए कार्यक्रम

औषधि क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देने के लिये नया कार्यक्रम शुरू किया जाएगा: सीतारमण।

बजट में सात प्राथमिकताएं, सप्तर्षि की अवधारणा पर आधारितः सीतारमण

बजट की सात प्राथमिकताएं हैं, जिसमें समावेशी वृद्धि, हरित विकास, युवा शक्ति, वित्तीय क्षेत्र, अंतिम छोर तक पहुंच, बुनियादी ढांचे का विकास और क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल शामिल है: वित्त मंत्री।

हमारा लक्ष्य ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था को प्राप्त करना है: वित्त मंत्री

प्रौद्योगिकी संचालित व ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आर्थिक एजेंडा तीन बिंदुओं पर केंद्रित है

आत्मनिर्भर स्वच्छ योजना कार्यक्रम

सरकार 2,200 करोड़ रुपये से आत्मनिर्भर स्वच्छ योजना कार्यक्रम शुरू करेगी: सीतारमण।

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना

बजट में परंपरागत हस्तशिल्प कारीगरों के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान’ योजना शुरू करने की घोषणा, वित्तीय समर्थन के अलावा प्रौद्योगिकी मदद भी दी जाएगी।

कृषि ऋण लक्ष्य बढ़ा

कृषि ऋण लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बढ़कर 20 लाख करोड़ रुपये। इसमें पशु पालन, दुग्ध उद्योग और मछली पालन पर ध्यान दिया जाएगा: वित्त मंत्री

पर्यटन को बढ़ावा

राज्यों की सक्रिय भागीदारी और सार्वजनिक निजी भागीदारी के साथ पर्यटन को मिशन मोड में आगे बढ़ाया जाएगा: सीतारमण।

राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय

अच्छी पुस्तकें उपलब्ध कराने लिये राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय गठित किया जाएगा: सीतारमण।

मिलेट्स की पैदावार बढ़ाने का किया जाएगा प्रयास, 'श्री अन्न' दिया नाम

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिलेट्स की पैदावार में इजाफा करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हम किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे। मिलेट्स को उन्होंने नए नाम श्री अन्न से भी संबोधित किया है।

वित्त मंत्री ने ग्रीन ग्रोथ का नारा दिया

वित्त मंत्री निरमला सीतरमण ने कहा कि बागवानी परियोजनाओं के लिए 2200 करोड़ की रक़म जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम पर्यावरण की रक्षा के साथ ही विकास करेंगे। उन्होंने इसे ग्रीन ग्रोथ का नाम दिया है।

पीएम आवास योजना के लिए बजट में वृद्धि, 79 हज़ार करोड़ रुपये होंगे जारी

वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना के लिए बजट में 66 पर्सेंट का इज़ाफ़ा किया गया है। कुल 79 हज़ार करोड़ रुपये का फंड इस स्कीम के लिए जारी किया जाएगा।

7 लाख तक की सालाना आय पर इनकम टैक्स की छूट

वित्त मंत्री सीतारमण ने घोषणा की कि 7 लाख तक की सालाना आय पर अब कोई इनकम टैक्स नहीं

3 करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट

3 करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जाएगी

मेडिकल कॉलेजों के साथ नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे

2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे

महिला सम्मान बचत पत्र की शुरुआत

वित्त मंत्री सीतारमण ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना का इस बजट में ऐलान किया है। इस योजना के तहत महिलाएं दो साल में दो लाख रुपये का निवेश कर सकेंगी। इस जमा पर टैक्स में छूट मिलेगी और 7.5 फ़ीसदी का रिटर्न भी मिलेगा। महिलाओं के लिए यह अपनी तरह की पहली योजना है।

स्वैच्छिक समाधान योजना

वित्त मंत्री ने कहा कि ठेकों से जुड़े विवादों के निपटान के लिये स्वैच्छिक समाधान योजना लायी जाएगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest