Live Blog बजट 2023-24 : क्या कुछ है ख़ास

Live blog
रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ बजट का आवंटन
निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रूपये के बजट के आवंटन की घोषणा की
बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है,
अब तक का यह सर्वाधिक परिव्यय, वित्त वर्ष 2013-14 में किए गए परिव्यय का लगभग नौ गुना है।
- वित्त मंत्री @nsitharaman#AmritKaalBudget #Budget2023 pic.twitter.com/taSJn3JJzk— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2023
वंचितों को वरीयता दी जानी है : वित्त मंत्री
सभी अंत्योदय और प्राथमिकता परिवारों को एक वर्ष के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का पूरा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है।
सभी अंत्योदय और प्राथमिकता परिवारों को एक वर्ष के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का पूरा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है।
- वित्त मंत्री @nsitharaman @FinMinIndia #AmritKaalBudget #UnionBudget2023 pic.twitter.com/lRHANPS3Zb— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2023
ईपीएफओ सदस्यता में दोगुनी वृद्धि
ईपीएफओ सदस्यता में दोगुनी वृद्धि, जो अब 27 करोड़ है, से यह परिलक्षित होता है कि अब अर्थव्यवस्था बहुत अधिक औपचारिक हो गई है
.@socialepfo सदस्यता में दोगुनी वृद्धि, जो अब 27 करोड़ है, से यह परिलक्षित होता है कि अब अर्थव्यवस्था बहुत अधिक औपचारिक हो गई है,#UPI के माध्यम से 2022 में 126 लाख करोड़ रुपये के 7,400 डिजिटल भुगतान हुए।
- वित्त मंत्री @nsitharaman
#AmritKaalBudget #UnionBudget202 pic.twitter.com/9ky0q2fudH— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2023
औषधि क्षेत्र के लिए कार्यक्रम
औषधि क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देने के लिये नया कार्यक्रम शुरू किया जाएगा: सीतारमण।
बजट में सात प्राथमिकताएं, सप्तर्षि की अवधारणा पर आधारितः सीतारमण
बजट की सात प्राथमिकताएं हैं, जिसमें समावेशी वृद्धि, हरित विकास, युवा शक्ति, वित्तीय क्षेत्र, अंतिम छोर तक पहुंच, बुनियादी ढांचे का विकास और क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल शामिल है: वित्त मंत्री।
#Budget2023 की 7 प्राथमिकताएं सप्तर्षियों की तरह हमें #AmritKaal की ओर मार्गदर्शन प्रदान करेंगी
1. समावेशी विकास
2. अंतिम मील तक पहुँचना
3. बुनियादी ढांचा और निवेश
4. संभावनाओं को उजागर करना
5. हरित वृद्धि
6. युवा शक्ति
7. वित्तीय क्षेत्र
- वित्त मंत्री @nsitharaman pic.twitter.com/atgbvD9v0o— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2023
हमारा लक्ष्य ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था को प्राप्त करना है: वित्त मंत्री
प्रौद्योगिकी संचालित व ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आर्थिक एजेंडा तीन बिंदुओं पर केंद्रित है
प्रौद्योगिकी संचालित व ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आर्थिक एजेंडा तीन बिंदुओं पर केंद्रित है:
▪️ अवसरों को सुविधाजनक बनाना
▪️ रोजगार सृजन को मजबूत गति देना
▪️ व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करना
-वित्त मंत्री @nsitharaman
#AmritKaalBudget pic.twitter.com/CmrFYDXjaj
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2023
आत्मनिर्भर स्वच्छ योजना कार्यक्रम
सरकार 2,200 करोड़ रुपये से आत्मनिर्भर स्वच्छ योजना कार्यक्रम शुरू करेगी: सीतारमण।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना
बजट में परंपरागत हस्तशिल्प कारीगरों के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान’ योजना शुरू करने की घोषणा, वित्तीय समर्थन के अलावा प्रौद्योगिकी मदद भी दी जाएगी।
पीएम विश्व कर्मा कौशल सम्मान
इसके तहत पहली बार पारंपरिक कारीगरों व शिल्पकारों के लिए सहायता पैकेज की परिकल्पना की गई है
यह उन्हें एमएसएमई मूल्य श्रृंखला के साथ एकीकृत करते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता, पैमाने व पहुंच में सुधार करने में सक्षम बनाएगा
-वित्त मंत्री @nsitharaman pic.twitter.com/9ypVYIUG30— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2023
कृषि ऋण लक्ष्य बढ़ा
कृषि ऋण लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बढ़कर 20 लाख करोड़ रुपये। इसमें पशु पालन, दुग्ध उद्योग और मछली पालन पर ध्यान दिया जाएगा: वित्त मंत्री
पर्यटन को बढ़ावा
राज्यों की सक्रिय भागीदारी और सार्वजनिक निजी भागीदारी के साथ पर्यटन को मिशन मोड में आगे बढ़ाया जाएगा: सीतारमण।
पर्यटन क्षेत्र में विशेष रूप से युवाओं के लिए रोजगार और उद्यमिता के अपार अवसर मौजूद हैं
राज्यों की सक्रिय भागीदारी, सरकारी कार्यक्रमों के अभिसरण और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के साथ मिशन मोड पर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा
- वित्त मंत्री @nsitharaman #AmritKaalBudget #Budget2023 pic.twitter.com/GGACQdw1KM— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2023
राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय
अच्छी पुस्तकें उपलब्ध कराने लिये राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय गठित किया जाएगा: सीतारमण।
मिलेट्स की पैदावार बढ़ाने का किया जाएगा प्रयास, 'श्री अन्न' दिया नाम
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिलेट्स की पैदावार में इजाफा करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हम किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे। मिलेट्स को उन्होंने नए नाम श्री अन्न से भी संबोधित किया है।
वित्त मंत्री ने ग्रीन ग्रोथ का नारा दिया
वित्त मंत्री निरमला सीतरमण ने कहा कि बागवानी परियोजनाओं के लिए 2200 करोड़ की रक़म जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम पर्यावरण की रक्षा के साथ ही विकास करेंगे। उन्होंने इसे ग्रीन ग्रोथ का नाम दिया है।
आर्थिक क्षेत्रों में ऊर्जा के कुशल उपयोग के लिए हरित ईंधन, हरित ऊर्जा आदि जैसे कार्यक्रमों को लागू किए जा रहे हैं
हरित विकास के ये प्रयास अर्थव्यवस्था की कार्बन तीव्रता को कम करने में मदद करते हैं और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं
- वित्त मंत्री @nsitharaman pic.twitter.com/DAkSYmrTmx— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2023
पीएम आवास योजना के लिए बजट में वृद्धि, 79 हज़ार करोड़ रुपये होंगे जारी
वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना के लिए बजट में 66 पर्सेंट का इज़ाफ़ा किया गया है। कुल 79 हज़ार करोड़ रुपये का फंड इस स्कीम के लिए जारी किया जाएगा।
7 लाख तक की सालाना आय पर इनकम टैक्स की छूट
वित्त मंत्री सीतारमण ने घोषणा की कि 7 लाख तक की सालाना आय पर अब कोई इनकम टैक्स नहीं
मेहनती मध्यम वर्ग के लिए व्यक्तिगत #IncomeTax
वर्तमान में, 5 लाख रुपये की आय वाले किसी भी आयकर का भुगतान नहीं करते हैं, नई कर व्यवस्था में इस छूट की सीमा को बढ़ाकर 7 लाख रुपये करने का प्रस्ताव है।
- वित्त मंत्री @nsitharaman
#Budget2023 #AmritKaalBudget #UnionBudget2023 pic.twitter.com/6h3uWEKmwF— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2023
3 करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट
3 करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जाएगी
मेडिकल कॉलेजों के साथ नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे
2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे
2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे,
2047 तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने के लिए एक मिशन शुरू किया जाएगा, जिसमें जागरूकता पैदा की जाएगी और प्रभावित आदिवासी क्षेत्रों में 7 करोड़ लोगों की सार्वभौमिक जांच की जाएगी। pic.twitter.com/vr3pFwIe3D— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2023
महिला सम्मान बचत पत्र की शुरुआत
वित्त मंत्री सीतारमण ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना का इस बजट में ऐलान किया है। इस योजना के तहत महिलाएं दो साल में दो लाख रुपये का निवेश कर सकेंगी। इस जमा पर टैक्स में छूट मिलेगी और 7.5 फ़ीसदी का रिटर्न भी मिलेगा। महिलाओं के लिए यह अपनी तरह की पहली योजना है।
स्वैच्छिक समाधान योजना
वित्त मंत्री ने कहा कि ठेकों से जुड़े विवादों के निपटान के लिये स्वैच्छिक समाधान योजना लायी जाएगी।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।