Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राजस्थान में भाजपा का कर्नाटक से भी बुरा होगा: डोटासरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के राजस्थान में लगातार दौरों के बारे में पूछे जाने पर डोटासरा ने यहां पत्रकारों से कहा, “उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला...राजस्‍थान की जनता ने मन बना लिया है। राजस्‍थान में भाजपा का कर्नाटक से भी बुरा हाल होने वाला है।”
Govind Singh

जयपुर: कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा करते हुए शनिवार को कहा कि विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का यहां कर्नाटक से भी बुरा हाल होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के राजस्थान में लगातार दौरों के बारे में पूछे जाने पर डोटासरा ने यहां पत्रकारों से कहा, “उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला...राजस्‍थान की जनता ने मन बना लिया है। राजस्‍थान में भाजपा का कर्नाटक से भी बुरा हाल होने वाला है।”

राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों की संयुक्त बैठक हुई। इसमें पार्टी के नेताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से चुनाव में जुट जाने और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने को कहा।

बैठक के बाद डोटासरा ने कहा, “राजस्थान की जनता कांग्रेस की सरकार व उसकी योजनाओं से बहुत खुश है। उसके काम से बहुत खुश है और भाजपा का कोई भी नेता यहां आए, 2023 में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।”

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जाट बहुल इलाके में प्रस्तावित सभा की ओर इशारा करते हुए कहा, “देश के प्रधानमंत्री जिस इलाके में आते हैं उन्‍हें उसके लिए कुछ संदेश देना चाहिए ... अगर वे मानगढ़ आए तो मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करते, दौसा में गए तो पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना बनाकर जाते...तब तो देश के प्रधानमंत्री का आना सार्थक होता वरना तो ये चुनावी यात्राएं होती हैं ... फिर समय मिलता है तो विदेश में पर्यटन के लिए चले जाते हैं। जो उनका काम है वह करें।”

उन्होंने कहा, “वे तो हमेशा ही चुनाव मोड में रहते हैं और कहते हैं कि राजस्थान सरकार झूठ की दुकान हैं जबकि झूठ की दुकान तो केंद्र सरकार है।”

जाट समाज से संबंध रखने वाले सतीश पूनियां को कुछ महीने पहले भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाए जाने पर कटाक्ष करते हुए डोटासरा ने कहा, “ओबीसी का अपमान करने वाले लोग ओबीसी को क्या सौगात देंगे। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां जी को हटाकर ये ओबीसी को क्या संदेश देना चाहते हैं।”

पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, “बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को काम सौंपा गया है। हमने उनसे कहा है कि लड़ाई अब चुनाव की है उसे लड़ने को तैयार हो जाएं। उन्हें कहा गया है कि जिलाधिकारी सर्वोच्च हैं। यह कार्यकर्ताओं की सरकार है, हम उनके साथ हैं।”

रंधावा ने बताया कि पदाधिकारियों को राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने को कहा गया है।

बैठक में डोटासरा व रंधावा के साथ साथ कांग्रेस के तीनों सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र राठौड़ व अमृता धवन भी मौजूद थे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest