नाइजीरिया के लागोस में तेल पाइपलाइन के पास विस्फोट से 15 लोगों की मौत हो गई

नाइजीरिया के लागोस के पास अबुले अदो क्षेत्र के पास रविवार 15 मार्च को तड़के एक तेल पाइपलाइन विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। विस्फोट इतना जोरदार था कि 15 किलोमीटर दूर मौजूद घरों में इसका असर महसूस किया गया।
इस विस्फोट के चलते गिरे घरों में ज़्यादातर लोग फंस गए थे। लगभग 50 घर जल गए जिससे बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए। रिपोर्ट के अनुसार इस विस्फोट के चलते घटना स्थल के पास का एक स्कूल भी प्रभावित हुआ है।
नाइजीरियन नेशनल पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एनएनपीसी) ने एक बयान जारी किया जिसके अनुसार ये विस्फोट एक ट्रक द्वारा पाइपलाइन के पास स्थित गैस प्रसंस्करण संयंत्र में जोरदार टक्कर के कारण हुआ जिससे वहां आग लग गई।
इस बीच ह्यूमन राइट्स राइटर्स एसोसिएशन ऑफ नाइजीरिया ने समय पर और कुशलता के साथ ऐसी आपदाओं से निपटने में विफलता के लिए सरकारी एजेंसियों की आलोचना की है। जोखिम के बावजूद पाइपलाइन के पास आवासीय और अन्य भवनों के निर्माण की अनुमति देने के लिए इसने सरकार को दोषी ठहराया।
इस तरह का विस्फोट होना देश में नियमित रुप से होने वाली घटना है और पाइपलाइन के पास निर्माणों को अमुमति देने के चलते यह गरीबों को अधिक नुकसान पहुंचाता है। इस साल 18 जनवरी को तेल पाइपलाइन में इसी तरह के विस्फोट से लागोस के पास कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी।
अफ्रीका में नाइजीरिया सबसे ज़्यादा तेल उत्पादन करने वाला देश है जो प्रति दिन लगभग 2 मिलियन बैरल तेल का उत्पादन करता है, लेकिन उचित पुनर्वितरण तंत्र के निर्माण में सरकार की विफलता के कारण अधिकांश लोग बदहाल ज़िंदगी जी रहे हैं। यहां की लगभग आधी आबादी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय की गई प्रति दिन प्रति व्यक्ति दो डॉलर की गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजार रही है।
देश के सबसे बड़े शहर लागोस की आबादी 20 मिलियन से अधिक है और अधिकांश लोग शहर के बाहरी इलाके में स्लम बस्तियों में रहते हैं। इनमें से बड़ी आबादी को तेल पाइपलाइनों के आस पास रहने के लिए मजबूर किया जाता है। इसके चलते वे कल जैसे हादसों का शिकार हो जाते हैं।
साभार : पीपल्स डिस्पैच
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।