उत्तराखंड में अमेरिकी महिला ने दर्ज कराया बलात्कार का मामला

हाथरस को लेकर देशभर में आक्रोश के बाद भी देश में बलात्कार के मामले किसी भी सूरत कम नहीं हो रहे हैं। उत्तराखंड के ऋषिकेश में अमेरिकी महिला के साथ बलात्कार की ख़बर है तो उत्तर प्रदेश के दादरी में एक नाबालिग लड़की से तीन युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया है।
उत्तराखंड के ऋषिकेश से ख़बर है कि एक अमेरिकी महिला ने अपने साथ कथित रूप से एक युवक द्वारा बलात्कार किए जाने का मामला दर्ज कराया है।
ऋषिकेश के मुनि की रेती थाने के प्रभारी निरीक्षक राम किशोर सकलानी ने बताया कि 37 वर्षीया महिला ने शिकायत में कहा है कि तपोवन निवासी अभिनव राय ने उसके साथ कथित रूप से कई बार बलात्कार किया तथा मारपीट व जान से मारने की धमकी भी दी।
अभी तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
उन्होंने बताया कि अमेरिकी महिला का आरोप है कि अभिनव ने उसे कई बार अपने फ्लैट पर बुलाकर धोखे से ड्रग्स का सेवन कराकर कथित रूप से बलात्कार किया।
दादरी में किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार
नोएडा: जिले के दादरी क्षेत्र में 13 वर्षीय किशोरी के साथ तीन युवकों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया।
घटना की रिपोर्ट पीड़िता की मां ने बृहस्पतिवार को थाना दादरी में दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि दादरी में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी के साथ छह अक्टूबर को उसके घर के सामने रहने वाले तीन युवकों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट पीड़िता की मां ने थाना दादरी में दर्ज कराई है।
डीसीपी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।