अजय मिश्रा टेनी भारत सरकार के मंत्रिपरिषद का हिस्सा नहीं रह सकते : एसकेएम

किसान आंदोलन अपने 328वें दिन में प्रवेश कर गया है। और सरकार और किसानों के बीच बने गतिरोध का अभी कोई हल होता नहीं दिख रहा है। बल्कि सरकार और उसके समर्थकों का दमन किसानों पर बढ़ता ही जा रहा है। लखीमपुर की घटना और उसके बाद प्रशासन की लेट लतीफ़ कार्रवाई इसका उदाहरण है। इस घटना के बाद लखीमपुर खीरी में वापस आए अजय मिश्रा टेनी ने लखीमपुर खीरी हत्याकांड का दोष यूपी पुलिस की विफलता पर लगाया है। जिसको लेकर किसान संगठनों ने इसे मंत्री द्वारा पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने का प्रयास बताया है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने बयान में कहा है कि लखीमपुर खीरी नरसंहार के लिए यूपी पुलिस को जिम्मेदार ठहराने वाले बयान उनके द्वारा बनाए जा रहे दबाव का प्रमाण हैं। एसकेएम इस नेता के शर्मनाक व्यवहार पर आश्चर्यचकित है, और यह साफ करता है कि एक मंत्री द्वारा दिए जा रहे ऐसे बयानों से पुलिस और जांच एजेंसियों पर दबाव बढ़ेगा।
एसकेएम ने यह भी नोट किया कि सुमित जायसवाल जैसे सह-आरोपियों को हत्याकांड के लगभग तीन सप्ताह बाद सोमवार को पकड़ा गया। एसकेएम की मांग है कि अजय मिश्रा को तुरंत बर्खास्त और गिरफ्तार किया जाए, और ऐसा न करने पर लखीमपुर खीरी हत्याकांड में न्याय के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा।
मंत्री की बर्खस्तगी को लेकर एसकेएम द्वारा सोमवार को किए गए रेल रोको आंदोलन को देश भर से व्यापक समर्थन मिला है। किसान समूहों द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजित रेल रोको कार्रवाई को लेकर मंगलवार तक अलग-अलग जगहों से रिपोर्ट आती रही है। गौरतलब है कि रेल रोको आंदोलन दिल्ली में भी बिजवासन रेलवे स्टेशन पर किया गया था। उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों में आयोजित कार्रवाई की हुई थी। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पुलिस के ज्यादती की भी खबरें भी आई हैं।
किसान नेताओं ने कहा कि एसकेएम के रेल रोको ने मोदी सरकार पर निश्चित दबाव बढ़ाया है - हजारों प्रदर्शनकारी किसानों ने सुनिश्चित किया कि उनके गुस्से का संदेश हर जगह भाजपा नेताओं तक पहुंचे; भाजपा के भीतर से भी कुछ आवाजें तेज हो रही हैं, जो अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं।
जुलाई 2021 के महीने में केंद्रीय कृषि मंत्री और कृषि राज्य मंत्री द्वारा निहंग सिख समूह के नेता से मुलाकात के बारे में नई रिपोर्टें सामने आई हैं, प्रत्यक्ष रूप से किसानों के आंदोलन के 'समाधान' के लिए। यह निहंग सिख नेता उसी समूह से हैं जो 15 अक्टूबर को सिंघु मोर्चा पर क्रूर यातना और हत्या में शामिल था।
संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बार फिर दोहराया है कि सिंघु मोर्चा हत्याकांड, भाजपा और उसकी सरकारों द्वारा महसूस किए जा रहे लखीमपुर खीरी नरसंहार के दबाव से ध्यान भटकाने की साजिश में डूबी हुई प्रतीत होता है, और इसकी तत्काल और गहराई से जांच की आवश्यकता है।
एसकेएम के मुताबिक हालांकि किसी भी धर्म और आस्था की बेअदबी अस्वीकार्य है, और इसकी निंदा की जानी चाहिए और वह किसान आंदोलन में शामिल सभी नागरिकों से अपील करता है, कि वे आंदोलन में भटकाव पैदा करने के उद्देश्य से की जा रही साजिशों का शिकार न हों, और आंदोलन की प्रमुख मांगों को मनवाने के लिए अपना प्रतिरोध तेज करते रहें।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।