प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे 'आप' विधायकों व कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है: केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में हुई ''धोखाधड़ी'' के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आ रहे आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों और कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है या उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है।
सीएम केजरीवाल ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''चंडीगढ़ महापौर चुनाव में सबसे पहले वोट चोरी किए। अब इसके खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आ रहे लोगों को दिल्ली भर में जगह-जगह रोका जा रहा है।''
पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट चोरी किए।
अब इसके ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आ रही जनता को जगह जगह दिल्ली भर में रोका जा रहा है https://t.co/PsZpGAcNS8
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2024
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''पूरी दिल्ली में वे पार्टी के कार्यालय आ रहे निर्वाचित विधायकों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रहे हैं।'' केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा, "यह क्या हो रहा है?"
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विरोध प्रदर्शन से पहले आप विधायकों, पार्षदों को नजरबंद किया गया, पार्टी कार्यालय के सामने भारी बैरिकेडिंग की गई है।
राय ने आगे कहा कि दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल, उप महापौर आले मोहम्मद इकबाल को विरोध प्रदर्शन से पहले घर में नजरबंद कर दिया गया।
वहीं दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा कि, "दिल्ली में भारी अवरोधक लगाए गए हैं। आप कार्यकर्ताओं से भरी बसों को हिरासत में लिया जा रहा है। आप कार्यालय के बाहर सैकड़ों अर्धसैनिक बल कर्मी तैनात हैं।"
Heavy barricades all across Delhi, buses full of AAP volunteers being detained, hundreds of para-military forces outside the AAP party office - why is the BJP so scared of a protest on the Chandigarh mayor elections?
— Atishi (@AtishiAAP) February 2, 2024
उन्होंने सवाल किया,''भाजपा चंडीगढ़ महापौर चुनाव पर विरोध से इतनी क्यों डरी हुई है?"
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में मेयर, वरिष्ठ उपमहापौर और उपमहापौर के तीनों पदों पर जीत हासिल की थी। इससे साथ में चुनाव लड़ रहे इंडिया गठबंधन के कांग्रेस-आप गठबंधन के उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है। इसको लेकर गठबंधन ने पीठासीन अधिकारी पर मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।
वहीं, केजरीवाल सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा का भी आज विरोध प्रदर्शन है जिसके कारण मध्य दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग की ओर जाने वाली कई सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दिए हैं और अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।