उत्तर प्रदेश के उन्नाव सामूहिक बलात्कार मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सज़ा पर रोक लगाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें ज़मानत दे दी है। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (AIDWA) सहित महिला संगठनों ने इसका विरोध किया है और दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर ज़मानत रद्द करने और उम्रकैद की सज़ा बरकरार रखने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान कुलदीप सिंह सेंगर को राजनीतिक संरक्षण, पीड़िता और उसके परिवार पर हुए हमलों तथा न्याय व्यवस्था की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए गए। देखिए Newsclick की रिपोर्ट।
आप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं।
हमें आप जैसे पाठक चाहिए।
स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।
