27 सितंबर को भारत बंद का समर्थन करने के लिए महाराष्ट्र में 200 संगठन एक साथ आए

नरेंद्र मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 27 सितंबर को होने वाले संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के भारत बंद को सफल बनाने के लिए महाराष्ट्र में 200 से अधिक संगठन और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विरोधी दलों ने हाथ मिलाया है।
अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी) के कार्यकारी समिति सदस्य भालचंद्र कांगो की अध्यक्षता में 20 सितंबर को हुई बैठक में मुंबई में हड़ताल की तैयारी को लेकर यह निर्णय लिया गया कि किसान, मजदूर, शिक्षक, छात्र, आंगनबाडी और सफाईकर्मी और युवा देशव्यापी हड़ताल का समर्थन करेंगे। यह भी निर्णय लिया गया कि इन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग के अलावा प्रदर्शनकारी पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने और नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन को वापस लेने का भी आह्वान करेंगे।
कांगो ने इस बैठक में कहा, 'मोदी सरकार को लगता है कि वह लोकसभा में बहुमत के कारण आम आदमी की आवाज दबा सकती है और अपने मित्रों की मदद कर सकती है। लेकिन इतिहास ने बता दिया है कि आम आदमी के हितों की अनदेखी करके कोई भी सरकार नहीं टिक सकती है।”
अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) के अध्यक्ष अशोक ढावले ने किसानों के ऐतिहासिक संघर्ष को बताते हुए कहा कि किसान तीनों कानूनों के खिलाफ लड़ने के लिए दृढ़ हैं। उन्होंने कहा, “प्रदर्शन शुरू हुए नौ महीने बीत चुके हैं लेकिन किसान नहीं माने। किसान, महिलाएं, युवा और छात्र पहले से ही सड़कों पर हैं। कोई भी विभाजनकारी राजनीति अरबपतियों की मदद करने के इरादे से बने इन कानूनों के खिलाफ एकता को नहीं तोड़ सकती है। आगामी हड़ताल जनता की इच्छा शक्ति को दर्शाएगी।”
इस बैठक को विद्या चव्हाण (एनएसीपी), उल्का महाजन (सर्वहारा जन आंदोलन), तीस्ता सीतलवाड़ (सबरंग इंडिया), राजू कोर्डे (पीजैंट्स एंड वर्कर्स पार्टी), मेराज सिद्दीकी (समाजवादी पार्टी), धनंजय शिंदे (आम आदमी पार्टी), प्रभाकर नारकर (जनता दल-सेक्युलर), एसके रेगे (सीपीआई-एम), प्रकाश रेड्डी (सीपीआई), फ़िरोज मीठीबोरवाला (हम भारत के लोग), अनिल त्यागी (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया), किशोर ढावले (एससीपी), सुभाष काकुस्ते (एलएनपी), विवेक मोंटिरो (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स), प्रोफेसर ताप्ती मुखोपाध्याय (एमएफयूसीटीओ), मिलिंद रानाडे (न्यू ट्रेड यूनियन इनिशिएटिव), युवराज घटकल (नेशनल अलायंस ऑफ पीपल्स मूवमेंट), प्राची हतिवलेकर (ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वीमेन्स एसोसिएशन) और कई अन्य संगठनों के नेताओं ने संबोधित किया। इन संगठनों और पार्टियों ने हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया।
इस बैठक के बाद ढावले और चव्हाण ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष, नाना पटोले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री जयंत पाटिल, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और मंत्री जितेंद्र अव्हाद से मुलाकात की जिन्होंने भारत बंद के लिए महा विकास अघाड़ी के समर्थन का वादा किया।
अंग्रेजी में प्रकाशित मूल ख़बर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
200 Organisations in Maharashtra to Support Bharat Bandh on Sept 27
ReplyForward
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।