न्यायमूर्ति एम आर शाह की हिमाचल में तबीयत बिगड़ी, विमान से लाये गए दिल्ली
नयी दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एम. आर. शाह को विमान से दिल्ली लाया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
अधिकारियों ने कहा कि न्यायमूर्ति शाह सीने में कुछ तकलीफ के कारण अस्वस्थ महसूस कर रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण अपने साथी न्यायाधीश को इलाज के लिए दिल्ली लाने के वास्ते उनसे (न्यायमूर्ति शाह से) और गृह मंत्रालय से लगातार सम्पर्क बनाये हुए हैं।
न्यायमूर्ति शाह ने पिछले सप्ताह एक अवकाशकालीन पीठ की अध्यक्षता की थी।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।
