झारखंड : योजनाओं का अंबार, फिर भी किसान क़र्ज़ से लाचार!

हमें अक्सर ये सुनने को मिलता है कि भारतीय किसान कर्जे में पैदा होता है और कर्जे में ही मर जाता है लेकिन शायद यही हमारे समाज की सच्चाई भी है। बीते 25 दिनों के अंदर झारखंड में तीन किसानों की आत्महत्या इस बात को न केवल सही साबित करती है अपितु हमारी पूरी व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न भी लगाती है।
राज्य में बीजेपी करी रघुबर सरकार किसानों की हितैशी होने के दावे करती है, लेकिन बीते दिनों प्रदेश में किसानों की आत्महत्या के आंकड़ें इस बात की तस्दीक करते हैं कि देश के अन्नदाता के हालात चिंताजनक है।
'द प्रिंट' की खबर के अनुसार झारखंड के गढ़वा जिले के किसान शिवकुमार ने 12 अगस्त की रात क़र्ज़ से परेशान होकर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ फांसी लगा ली। इससे पहले बीते 30 जुलाई को गुमला जिले के शिवा खड़िया नामक किसान ने आत्महत्या की थी। इसके पीछे का कारण भी क़र्ज़ ही था। वहीं इन दोनों से पहले 27 जुलाई को रांची जिले के लखन महतो ने अपने ही कुएं में कूदकर जान दे दी। लखन की पत्नी के अनुसार इसकी वजह भी क़र्ज़ ही था।
हैरानी की बात है कि इस वक्त झारखंड में किसानों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं को मिलाकर कुल 133 योजनाएं चल रही हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इन सब के बावजूद अगर किसान आत्महत्या करने को मज़बूर है तो इसका जिम्मेदार कौन है और किसानों को लेकर सरकार के दावों में कितनी सच्चाई है?
गौरतलब है कि ये हालात अचानक नहीं बने। राज्य के किसान साल की शुरुआत से ही अपनी परेशानियां बयां करते रहे हैं। शायद आपको याद हो, एक फरवरी को रांची जिले के ही कुडू सब्जी मंडी में दस से अधिक गांवों के किसानों ने टमाटर की सस्ती खरीद के विरोध में सैकड़ों टन टमाटर सड़क पर फेंक दिए थे। उनका कहना था कि उन्हें सब्जी लाने में खर्च हुए किराया भी नहीं मिल रहा था।
डायरेक्टर एग्रिकल्चर की ओर से जारी डेटा के मुताबिक पूरे राज्य में इस साल अब तक मात्र 36 प्रतिशत धान की रोपाई हो सकी है। वहीं मात्र 22 एमएम बारिश हुई है। आठ जिलों में तो 8 प्रतिशत से भी कम बारिश हुई है। ऐसे में किसानों पर इसका असर पड़ना लाज़मी है।
कृषि विशेषज्ञ रविंदर शर्मा ने न्यूज़क्लिक को बताया कि एनसीआरबी के डेटा के मुताबिक 1995 से 2015 तक पूरे भारत में 3,18,528 किसानों ने आत्महत्या की है। किसानों की इस समस्या से सरकार अवगत है। किसानों के लिए योजनाएं भी बहुत है लेकिन इस वक्त जरूरत है उन योजनाओं के लाभ को सुनिश्चित करने की।
झारखंड में कृषि के क्षेत्र में बीस साल से अधिक काम करने वाली संस्था जीन कैंपेन के दीपक सहाय का कहना है कि यहां के किसान खेती के अलावा जंगल पर भी निर्भर हैं। धीरे-धीरे उनके हाथों से खेतों के साथ-साथ जंगल भी निकल रहे हैं, जिस वजह से वे क़र्ज़ में डूबते जा रहे हैं।
किसानों की आत्महत्या के संबंध में साल 2018 में टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी के सवालों का जवाब देते हुए संसद में तत्कालीन कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा था कि 2016 से अब तक किसानों के आत्महत्या से जुड़ा डेटा सरकार के पास नहीं है। एनसीआरबी ने इसे जारी नहीं किया है।
झारखंड में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की आखिरी बैठक के बाद जारी आंकड़ों की माने तो झारखंड में अब तक मात्र 18 लाख किसानों को ही किसान क्रेडिट कार्ड बांटा गया है। साल 2018-19 में मात्र छह लाख किसानों ने ही इसका इस्तेमाल किया है। बाकि 12 लाख निष्क्रिय रहे।
19 जुलाई को दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक जून माह में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने सुखाड़ को देखते हुए घोषणा किया कि फसल बीमा प्रीमियम का भुगतान सरकार करेगी। इस घोषणा के बाद किसानों ने फसल बीमा नहीं कराया। अगर वो ऐसा करते तो उन्हें अपने हिस्से का प्रीमियम भरना पड़ता। इधर मंत्री ने घोषणा तो कर दी, लेकिन इस संबंध में विभागीय आदेश जारी नहीं किया गया है। किसान बीच में फंसकर रह गया है।
इस वित्त वर्ष में किसानों को 3824.82 करोड़ रुपए ही बांटे गए हैं। यह कुल लक्ष्य का 46 प्रतिशत ही है। सरकार को यह भी नहीं पता है कि इस वित्त वर्ष में कितने किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत आवेदन दिया है और कितनों को लोन मिला है।
न्यूज़क्लिक ने इस संबंध में राज्य के कृषि मंत्री रंधीर सिंह के विभाग से भी सवाल किए हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक हमें कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ है।
यहां साल 2018 में भी किसान सुखाड़ झेल चुके हैं। 2018 में 18 जिलों के 129 प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित किया गया था। वहीं साल 2015 में 15.88 लाख हेक्टेयर खेत में 25.69 लाख मिट्रिक टन धान का उत्पादन किया गया था। जबकि साल 2016 में इतने ही खेत में 49.88 लाख मिट्रिक टन उत्पादन हुआ था।
ठाकुरगांव के किसान रामराज ने न्यूज़क्लिक को बताया कि, यहां ज्यादातर किसान साल में एक ही फसल उगाते हैं, ऐसे में अगर फसल ख़राब हो जाती है तो किसान टूट जाता है, उसके घर में तबाही आ जाती है।
खेती के क्षेत्र में सालों से काम कर रहे विकास भारती संस्था के राजीव पांडेय कहते हैं कि झारखंड के किसानों में आत्महत्या का बड़ा कारण क़र्ज़ है। उन्होंने बताया कि यहां उचित सिंचाई की व्यवस्था का न होना प्रमुख समस्या है।
पलामू के किसान दयाकुमार मे न्यू़ज़क्लिक से कहा कि किसानों के लिए योजनाएं हैं। लेकिन हम उत्पादन और मंडी के बीच बिचौलियों के चक्कर में फंस जाते हैं। बैंक के चक्कर में गरीब किसान कहां समय बर्बाद करने की सोच सकता है, हमारे यहां साहूकार आसानी से ब्याजों पर पैसा दे देते हैं बाद में हमारी फसल का हिस्सा भी लेते हैं। जिससे कई बार छोटे किसानों के हाथों में कुछ नहीं बच पाता है।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद प्लांडू (रांची) में शोध कर चुके देवेंद्र कुमार के मुताबिक फसल के उचित्त दाम न मिलने की वजह से किसान आत्महत्या की ओर बढ़ रहे हैं। राज्य में सिंचाई और बिजली की उचित्त सुविधा न होना भी एक बड़ा कारण है।
गौरतलब है कि झारखंड कृषि बजट 2017-18 के मुताबिक राज्य में कुल कृषि भूमि के 80 प्रतिशत हिस्सों में एकफसलीय खेती होती है। पूरे राज्य में मात्र 13 प्रतिशत सिंचित भूमि (सिंचाई की उचित्त सुविधा) है। सरकार का दावा है कि कुल 30 प्रतिशत हिस्सों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है, साथ ही वह खुद ही ये मानती है कि इन जगहों पर खेती शुरू नहीं हो पाई है।
जाहिर है कि राज्य में किसानों की स्थिति चिंताजनक है। सरकार को किसानों की योजनाओं के लाभ को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। केवल दावों और कागजों से हटकर किसानों की ज़मीनी हकीकत से रूबरू होने की जरूरत है तभी शायद हम किसानों की मनोदशा को समझ सकते हैं और बढ़ती आत्महत्याओं को भी रोकने के लिए सही कदम उठा सकते हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।