पुर्तगाल में एलईआईसीए प्लांट के श्रमिकों ने वेतन के भेदभाव का विरोध किया

गुरुवार 17 दिसंबर को पुर्तगाल में एलईआईसीए (जर्मनी की बहुराष्ट्रीय ऑप्टिकल उपकरण व सामग्री निर्माताओं) के लुसाडो संयंत्र में श्रमिकों ने वेतन में वृद्धि और प्रबंधन की मज़दूर विरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए आंदोलन किया। उत्तरी विनिर्माण उद्योग संघ (एसआईटीई नॉर्टे) द्वारा इस प्रदर्शन के लिए आह्वान किया गया था।
यूनियन ने आरोप लगाया है कि एलईआईसीए प्रबंधन ने कंपनी के भीतर उसकी गतिविधि में बाधा डालकर और इसके नेताओं और प्रतिनिधियों को डरा-धमकाकर यूनियन की स्वतंत्रता को लगातार चुनौती दी है।
Esquerda.net की रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शन के दौरान यूनियन ने प्रबंधन से सभी श्रमिकों के लिए न्यूनतम 90 यूरो (110.42 डॉलर) की न्यूनतम वेतन वृद्धि, वेतन-भेदभाव समाप्त करने और उत्पीड़न नीति को समाप्त करने और सामूहिक श्रम अनुबंध को सम्मान देने की मांग की है।
अपने बयान में एसआईटीई नॉर्टे ने आरोप लगाया है कि "पिछले कुछ वर्षों में एलईआईसीए प्रशासन ने योग्य श्रमिकों के वेतन के अवमूल्यन के आधार पर एक प्रबंधन नीति बनाई है। इस नीति में समान कार्य करने वाले कर्ममचारियों के बीच वेतन में भेदभाव किया गया और ये अंतर 100 यूरो (122.69 डॉलर) से अधिक रहा।"
एसआईटीई नॉर्टे ने आगे कहा, "एलईआईसीए के प्रबंधन की एक प्रवृत्ति है जो पूरी तरह से नैतिक उत्पीड़न के अपराध में फिट बैठ सकता है क्योंकि जब भी कोई श्रमिक इन अन्यायों से लड़ने की कोशिश करता है जो यूनियन या यहां तक कि अन्य श्रोतों के साथ कंपनी उच्च पद वाले अपने कुछ कर्मचारियों के माध्यम के जरिए उन श्रमिकों को परेशान करने और शक्तिहीन करने की कोशिश करना शुरू कर देती है जिन्होंने अपना पूरा जीवन सौंप दिया है और जीवन सौंप देते हैं ताकि एलईआईसीए एक सफल कंपनी बनी रहे।”
जनरल कन्फेडरेशन ऑफ पुर्तगाल वर्कर्स (सीजीटीपी) ने लुसाडो में श्रमिकों के विरोध में अपनी एकजुटता दिखाई है और समर्थन दिया है। पुर्तगाल कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता भी इन श्रमिकों के साथ एकजुटता दिखाते हुए इस प्रदर्शन में मौजूद थे।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।