चक्रवाती बुरेवि की वजह से खूब बारिश,धान और गन्ने की फसलों को पहुंचा भारी नुकसान

चक्रवात बुरेवि - जो कि अब 4 दिसंबर की सुबह 8:30 बजे को गहरे दबाव का बनाये रख पाने में कमजोर पड़ चुका है। इसके अगले 24 घंटों में सुनिश्चित कम दबाव (डब्ल्यूएमएलपी) की स्थिति में जाने से और कमजोर पड़ने की उम्मीद है।
3 दिसंबर से ही पंबन क्षेत्र में पिछले कई घंटों से चक्रवात स्थिर बना हुआ है। इसकी वजह से डेल्टा जिलों और पश्चिमी घाट के क्षेत्रों में लगातार बारिश का क्रम बना हुआ है। केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी के कराईकाल जिले में भी पिछले 24 घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है।
कुड्डालोर जिले में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है और समुद्री पानी तटबंधों को तोड़ते हुए माईलादुथराई जिले की कुछ मछुआरा बस्तियों में प्रवेश कर चुका है। इस आपदा से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की चौदह टीमों को विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है।
पोंगल के फसल उत्सव के करीब - अगले दो से तीन हफ़्तों में उपज के लिए तैयार ‘सांबा’ धान और गन्ने की फसल को तिरुवरुर जिले में भारी नुकसान पहुँचा है।
चक्रवात निवार के दौरान जहाँ उत्तरी जिलों की फसल को नुकसान पहुँचा था, वहीँ चक्रवात बुरेवि ने डेल्टा क्षेत्रों के जिलों की फसल को क्षति पहुँचाने के साथ-साथ उत्तरी जिलों के कुछ बाढ़ग्रस्त हिस्सों को भी नुकसान पहुँचाया है। अभी तक तीन मौतों की खबर मिल सकी है: कांचीपुरम में दो लड़कियों की डूबने से मौत की खबर है, वहीँ चेन्नई में एक दिहाड़ी मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई है।
छवि साभार: आर. प्रकाश
चेन्नई सहित राज्य के उत्तरी हिस्से के कई जिलों में भी बारिश हुई है, जिसके चलते शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। रामनाथपुरम एवं विझुपुरम सहित कई तटीय गाँवों में मछली पकड़ने वाली नौकाओं को भी नुकसान पहुँचने की खबर है।
तमिलनाडु सरकार ने एहतियात के तौर पर कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, रामनाथपुरम, विरुधुनगर एवं थूथूकुडी जैसे दक्षिणी जिलों के लिए 4 दिसंबर के दिन छुट्टी की घोषणा कर दी थी। अगले 24 घंटों में इन जिलों में मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही केरल के दक्षिणी जिलों में भी भारी बारिश होने की उम्मीद है।
निचले इलाकों एवं मछुआरों के रिहायशी इलाकों में रहने वाले निवासियों को 2 दिसंबर के दिन ही वहाँ से स्थानांतरित कर राहत शिविरों में ले जाया गया था। दक्षिणी जिलों में तकरीबन 490 शिविरों में 1.92 लाख लोगों के रहने का बंदोबस्त किया गया था। हलांकि डेल्टा जिलों से जब इसकी तुलना करते हैं तो ये जिले उनसे कम प्रभावित हुए हैं।
कुड्डालोर जिले में जहाँ सार्वजनिक परिवहन को स्थगित कर दिया गया था, वहां से 35,000 से अधिक लोगों को राहत शिविरों में 4 दिसंबर को तड़के ही स्थानांतरित कर दिया गया था।
चक्रवात बुरेवि के 3 दिसंबर की रात को ही जमीन से टकराने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन यह कई घंटों तक स्थिर बना रहा। इस दबाव के चलते डेल्टा क्षेत्रों में पड़ने वाले जिलों में भारी बारिश हुई है, जिसके चलते धान और गन्ने की फसलें प्रभावित हुई हैं।
अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) के प्रदेश अध्यक्ष वी. सुब्रमणि का इस बारे में कहना था कि: “निरंतर मूसलाधार बारिश के कारण तिरुवरुर जिले में 1.5 लाख एकड़ से अधिक धान की फसल पानी में डूब चुकी है। जैसा कि पूर्वानुमान है, यदि सांबा फसलें इसी प्रकार दो दिनों तक पानी में डूबी रहती हैं तो किसानों को भारी नुकसान होने जा रहा है। इस बार का फसल उत्सव किसानों के लिए दुःख के मौसम में तब्दील होकर रह जाने वाला साबित होने जा रहा है।”
कुड्डालोर और तंजावुर जिलों में गन्ने की फसल भी प्रभावित हुई है। वे किसान जो पोंगल महोत्सव के अवसर पर अपने गन्ने की फसल की कटाई कर उसे चीनी मिलों में ले जाने की तैयारी में लगे थे, उनके भाग्य में भी अब धान की खेती करने वाले लोगों के समान ही दुःख भोगना लिखा है।
सुब्रमणि के अनुसार “गन्ने की फसल बीमा योजना के तहत नहीं आती है और इसलिए राज्य और केंद्र सरकार को चाहिए कि वे प्रभावित किसानों के लिए राहत दिए जाने की घोषणा करे। जहाँ तक धान की फसल का प्रश्न है तो उसके लिए सरकार जल्द से जल्द बीमा राशि के वितरण के काम को सुनिश्चित करे।” बारिश के पानी के अगले दो दिनों में तंजावुर और तिरुवरुर से बहकर नागापट्टिनम जिले में आ जाने से यहाँ की फसलों के भी क्षतिग्रस्त होने की संभावना है।
तिरुवरुर और तंजावुर की प्रमुख नदियाँ उफान पर हैं और बेहद तेजी से अपने तटबंधों को तोड़ती जा रही हैं, जबकि कुड्डालोर की वीरम झील पानी से लबालब भर चुकी है। तिरुची और पेराम्बलुर में भी नदियों की स्थिति कुछ इसी प्रकार की बनी हुई हैं। जबकि नदियों में आये भारी जलप्रवाह के पीछे की वजहों के लिए रेत खनन एवं नदियों के किनारों पर अतिक्रमण किये जाने को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें
Cyclone Burevi: Continuous Rainfall Damages Paddy and Sugarcane Crops in Delta Districts
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।