बंद रास्ते खोलने के लिए ‘भारत बंद’
वामपंथी दलों के आह्वान पर हुए इस बंद में कांग्रेस समेत करीब 20 दल शामिल हुए। सभी दलों ने इस बंद के जरिये न सिर्फ अपनी एकजुटता जाहिर की बल्कि केंद्र की मोदी सरकार को चेतावनी भी दे दी अब उसके लिए 2019 की राह आसान नहीं है।
बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के विरोध में विपक्ष ने सोमवार को भारत बंद किया। इसका पूरे देश में व्यापक असर देखने को मिला। वामपंथी दलों के आह्वान पर हुए इस बंद में कांग्रेस समेत करीब 20 दल शामिल हुए। सभी दलों ने इस बंद के जरिये न सिर्फ अपनी एकजुटता जाहिर की बल्कि केंद्र की मोदी सरकार को चेतावनी भी दे दी अब उसके लिए 2019 की राह आसान नहीं है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।
