कोविड मामलों में नए उछाल के बीच ट्यूनीशिया के स्वास्थ्य मंत्री हटाए गए

हाल ही में कोरोनोवायरस महामारी के मामले में देश में एक बार फिर से वृद्धि होने के बाद सरकार के कुप्रबंधन को लेकर ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री हिचेम मेचिची ने देश के स्वास्थ्य मंत्री फौजी मेहदी को बर्खास्त कर दिया है। बुधवार, 21 जुलाई को कई मीडिया संस्थानों ने रिपोर्ट प्रकाशित किया।
प्रधानमंत्री ने देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी के लिए स्वास्थ्य मंत्री की भी जमकर आलोचना की है और साथ ही देश भर में वैक्सीन की काफी कमी देखी जा रही है। 18 वर्ष से अधिक आयु के ट्यूनीशियाई लोगों के लिए हाल ही में वैक्सीन केंद्र खोले गए लेकिन इसकी अनुपलब्धता के कारण विभिन्न स्थानों पर भगदड़ मच गई। देश में अन्य आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति और कर्मियों की कमी का भी है। इन कमियों में इंटेंसिव केयर यूनिट व अस्पताल के कर्मचारी आदि शामिल है।
देश में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 556,000 कोरोनावायरस मामलों में से 17,000 मौतें दर्ज की गई हैं।
देश में 20 जून से छह क्षेत्रों में संपूर्ण लॉकडाउन प्रतिबंध लगाए गए हैं और राजधानी ट्यूनिस को भी आंशिक रूप से बंद रखा गया है। सामाजिक मामलों के मंत्री मोहम्मद त्राबेल्सी को नए व्यक्ति के चुने जाने तक के लिए कार्यवाहक स्वास्थ्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है।
रिपोर्टों के अनुसार अब तक लगभग 12 मिलियन की कुल आबादी में से केवल 9,40,000 ट्यूनीशियाई (लगभग 8%) को पूरी तरह से टीका लगाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में देश में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के बारे में चेतावनी जारी की थी, जो महामारी के बोझ तले "चरमरा" रही थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता निसाफ बेन आलिया ने 8 जुलाई को देश में कोरोनावायरस की स्थिति को "विनाशकारी" बताया था।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सामने आए इन चौंकाने वाले बयानों के बाद पड़ोसी देश लीबिया ने ट्यूनीशिया के साथ हवाई संपर्क को एक सप्ताह के लिए निलंबित करने के साथ ही दोनों देशों के बीच साझा सीमा को बंद करने की घोषणा की थी।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।