प्रीमियर लीग : मैनचेस्टर युनाइटेड ने लिवरपूल को हराया

मैनचेस्टर: क्लब के मालिकाना हक को लेकर विरोध प्रदर्शन के बीच मैनचेस्टर युनाइटेडने प्रीमियर लीग फुटबॉल के मैच में लिवरपूल को 2 . 1 से हराकर इस सत्र में पहले अंक हासिल किये।
मैनचेस्टर युनाइटेड के लिये जाडोन सांचो ने 16वें और मार्कस रशफोर्ड ने 53वें मिनट में गोल दागे। इससे मैनेजर एरिक टेन हेग ने राहत महसूस की होगी जिन्होंने स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और क्लब के कप्तान हैरी मैगिरे को बाहर रखने का साहसिक फैसला लिया था।
दूसरी ओर लिवरपूल ने तीन मैचों में से एक में भी जीत दर्ज नहीं की है और दो अंक लेकर तालिका में युनाइटेड के पीछे है।उसके लिये एकमात्र गोल मोहम्मद सालाह ने 81वें मिनट में किया।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।