Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहार में एनडीए की एकतरफ़ा जीत, BJP सबसे बड़ी पार्टी

बिहार में सारे अनुमान-अटकलों और दावों-प्रतिदावों को ध्वस्त करते हुए एनडीए ने प्रचंड बहुमत प्राप्त किया है। यह एक ऐसी अप्रत्याशित जीत है कि जिसका दावा बीजेपी और उसके समर्थक भी नहीं कर रहे थे।
BIHAR CHUNAV RESULT

बिहार चुनाव के नतीजे आ गए हैं। एनडीए खेमे ख़ासकर बीजेपी में जश्न जारी है। वो पहली बार बिहार में अकेली सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी ने 101 सीटों पर चुनाव लड़कर 89 सीटें जीती हैं। जबकि उसकी सहयोगी जेडीयू ने 101 सीट पर लड़कर 85 सीट हासिल की हैं। यानी 2020 की तरह वो बीजेपी से कोई ज़्यादा पीछे नहीं है। जबकि इस पूरे चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत को लेकर काफ़ी तरह की बातें कही जाती रहीं। वे चुनाव प्रचार में या मोदी जी के साथ उतने सक्रिय भी दिखाई नहीं दिए। लेकिन अंतत: उनकी पार्टी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। 

243 सीटों की बिहार विधानसभा में बीजेपी-जेडीयू समेत पूरे एनडीए गठबंधन के सभी पार्टनर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी ने 19 और जीतनराम मांझी की पार्टी हम ने 5 सीटें हासिल की हैं। इस तरह गठबंधन के तौर पर एनडीए 200 की संख्या पार कर रहा है। जबकि महागठबंधन की हालत ख़स्ता है। उसके प्रमुख दल आरजेडी समेत किसी भी पार्टनर ने कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और उसकी भी ऐतिहासिक हार हुई है। हालांकि रात 10 बजे समाचार लिखे जाने तक सभी 243 सीटों के नतीजों की घोषणा नहीं हुई थी। लेकिन ज़्यादातर सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। और कुछ सीटों पर ही मतगणना जारी थी। लेकिन उसमें भी एनडीए की बढ़त को देखते हुए अब कोई नंबर में बड़ा फेरबदल नहीं होने जा रहा है। 

आप सभी नतीजे या ताज़ा रुझान न्यूज़क्लिक के चुनावी मैप पर देख सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 

https://electionsviz.newsclick.in/?

इस जीत हार के कई कारण हैं। उनका विश्लेषण समझने के लिए आप यू-ट्यूब पर न्यूज़क्लिक के प्लेटफार्म पर हमारे वीडियो देख सकते हैं-- 

Bihar जनादेशLive: BJP में जश्न, नीतीश ही बनेंगे CM !

https://youtube.com/watch?v=aeUl7tA93wA

कुल मिलाकर बिहार ने नया इतिहास रचा है। यहां एनडीए की यह एक ऐसी अप्रत्याशित जीत है कि इसका दावा बीजेपी और उसके समर्थक भी नहीं कर रहे थे। एक-दो एग्ज़िट पोल को छोड़कर इसका अनुमान या भविष्यवाणी भी किसी ने नहीं की थी। 

चुनाव आयोग की ओर से जारी ताज़ा चुनावी सूची–

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest