लंदन : यूनियनों ने ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों के लिए बेहतर सुरक्षा उपायों की मांग की

यूके की प्रमुख ट्रेड यूनियनों ने ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग की है, ख़ास तौर से लंदन में जहाँ 8 अप्रैल तक कोविड-19 संक्रमण की वजह से 14 ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों की मौत हो गई है। युनाइट द यूनियन, नेशनल यूनियन ऑफ़ रेल, मैरिटाइम एंड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स(आरएमटी) सहित अन्य ट्रेड यूनियनों ने कोविड-19 की वजह से ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों की बढ़ती मौतों के बारे में चिंता ज़ाहिर की है, और कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने की मांग की है।
'युनाइट' के रीजनल सेक्रेटरी पीटर कवाना ने कहा, "इनमें से हर मौत भयावह है युनाइट के सभी लोग कोरोना वायरस से मरे इन बस वर्कर के परिवारों के बारे में सोच रहे हैं। इस बुरे दौर में युनाइट हमारे हर हर सदस्य के परिवारों की हर संभव मदद करेगा।"
उन्होंने आगे कहा, "युनाइट लगातार ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन(टीएफ़एल) और ऑपरेटरों के साथ मिल कर ड्राईवर और अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है, जो एनएचएस और अन्य केयर कर्मचारियों को काम तक पहुंचाने के अभूतपूर्व काम में लगे हैं। उनके लिए सुरक्षा उपायों में, बस की पूरी सफ़ाई, टचपॉइंट की अतिरिक्त सफ़ाई, ड्राईवर के इर्द-गिर्द के स्क्रीन की सीलिंग, सैनिटाइज़र का इंतज़ाम आदि शामिल हैं।"
आरएमटी ने कहा है कि इस स्वास्थ्य आपातकाल के मद्देनज़र वे लंदन के हर ट्रांसपोर्ट कर्मचारी के समर्थन और सुरक्षा के लिए लगातार टीएफ़एल पर चर्चा के दौरान दबाव डाल रहे हैं।
इसी दौरान वामपंथी संगठनों ने लंदन के मेयर पर इल्ज़ाम लगाया है, कि उन्होंने ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों को काम के दौरान संक्रमण को चेक करने के लिए पीपीई किट मुहैया करवाने की संभावना को रद्द कर दिया है।
यूनाइटेड किंगडम कोविड-19 का हॉटस्पॉट बन गया है। यहाँ 9 अप्रैल तक कोरोना वायरस के 65,000 से ज़्यादा मामले सामने आ गए हैं और 7,978 लोगों की मौत हो चुकी है। ख़ुद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भी गंभीर इलाज चल रहा है।
साभार : पीपल्स डिस्पैच
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।