डेटा प्रोटेक्शन एक्ट के ख़िलाफ़ पत्रकार, बोले— यह मीडिया की आज़ादी पर हमला है!
सोमवार 21 अप्रैल को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन (DPDP) एक्ट के खिलाफ़ एक ओपन मीटिंग आयोजित की गई। पत्रकार संगठनों ने चेताया कि यह कानून मीडिया की आज़ादी पर सीधा हमला है। 250 से 500 करोड़ रुपये तक के भारी जुर्माने जैसी धाराएं पत्रकारिता के लिए गंभीर ख़तरा बन सकती हैं। यह बैठक प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI), इंडियन वीमेन प्रेस कॉर्प (IWPC), एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (EGI), दिल्ली यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (DUJ) और DIGIPUB द्वारा संयुक्त रूप से बुलाई गई थी। देखिए NewsClick की ग्राउंड रिपोर्ट।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।