Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हिलसा सीट महज 12 वोटों के अंतर से जद (यू) के खाते में

हिलसा सीट पर आरजेडी ने धांधली की शिकायत की है। इस सीट पर जद (यू) के प्रेम मुखिया को 61,848 और आरजेडी उम्मीदवार शक्ति सिंह को 61,836 वोट मिले हैं। यहां नोटा के हिस्से में 1022 वोट गए हैं।
 Hilsa seat with a margin of 12 votes in JD (U) account

पटना बिहार विधानसभा चुनाव में हिलसा सीट महज 12 वोटों के अंतर से जद(यू) के खाते में चली गई। इस सीट को लेकर आरजेडी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है।

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मंगलवार देर रात अपडेट की गई सूचना के अनुसारजद (यू) के कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया को 61,848 वोट मिले हैं जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी उम्मीदवार अत्री मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव को 61,836 वोट मिले हैं।

चुनाव आयोग ने हिलसा सीट के लिए कॉलम में लिखा है परिणाम घोषित’ और जीत का अंतर 12 वोटों का बताया है।

हिलसा सीट की अंतिम सूची। स्क्रीन शॉट। स्रोतचुनाव आयोग)

इससे पहले रात करीब 10 बजे जब हिलसा सीट पर अभी मतगणना जारी की स्थिति आ रही थी तो उस वक्त आरजेडी ने गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाया था।

पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया था, ‘‘हिलसा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी शक्ति सिंह को निर्वाचन अधिकारी ने 547 वोट से विजयी घोषित कर दिया था। सर्टिफ़िकेट लेने के लिए इंतज़ार करने को कहा गया। सीएम आवास से रिटर्निंग अधिकारी को फ़ोन आता है। फिर अचानक अधिकारी कहते हैं डाक मत रद्द होने के कारण आप 13 वोट से हार गए।’’

लेकिल चुनाव आयोग ने अपने ऊपर कहीं से किसी भी दबाव के आरोप से इनकार किया है।

आपको बता दें कि इस सीट पर चिराग़ पासवान की एलजेपी ने 17,471 वोट पाए, जबकि नोटा के हिस्से में भी 1022 वोट गए।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest