कोरोना अपडेट: दुनिया में रिकॉर्ड 1 लाख 39 हज़ार से अधिक नये मामले, 5,022 लोगों की मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज 19 जून को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में बीते 24 घंटों में 1,39,026 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 5,022 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 81,144 लोगों को ठीक किया गया।
दुनिया भर में अब तक COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 84.89 लाख हो गयी है। जिनमें से 4.54 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है। अभी तक कोरोना से पीड़ित कुल 41.55 लाख लोगों को स्वस्थ भी किया जा चुका है। दुनिया भर में सक्रिय मामलों की संख्या 38.80 लाख हो गयी है।
देश वार कोरोना के नये मामले
दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 1,39,026 नये मामले सामने आये हैं, जिनमें अमेरिका से 27,762 मामले, ब्राजील से 22,765 मामले, भारत से 13,586 मामले, रूस से 7,772 मामले, मैक्सिको से 5,662 मामले, पाकिस्तान से 4,944 मामले, सऊदी अरब से 4,757 मामले, चिली से 4,475 मामले, बांग्लादेश से 3,803 मामले, पेरू से 3,480 मामले, साउथ अफ्रीका से 3,478 मामले, ईरान से 2,596 मामले, कोलंबिया से 2,119 मामले, अर्जेंटीना से 1,958 मामले, स्वीडन से 1,481 मामले, इराक से 1,463 मामले, इंडोनेशिया से 1,331 मामले, तुर्की से 1,304 मामले, कतर से 1,267 मामले, मिस्र से 1,218 मामले, यूनाइटेड किंगडम से भी 1,218 मामले, जर्मनी से 1,213 मामले, यूक्रेन से 847 मामले, बोलीविया से 814 मामले, पनामा से 754 मामले, नाइज़ीरिया से 745 मामले, ओमान से 739 मामले, नेपाल से 671 मामले, आर्मीनिया से 665 मामले, अफग़ानिस्तान से 658 मामले, बेलारूस से 625 मामले, ग्वाटेमाला से 617 मामले, इक्वाडोर से 607 मामले, स्पेन से 585 मामले, फिलीपींस से 561 मामले, कुवैत से 541 मामले और डोमिनिकन गणराज्य से 540 नये मामले सामने आये हैं। इसके अलावा बाक़ी 9,405 मामले अन्य सभी देशों से सामने आये हैं।
देश वार कोरोना से मौत
CSSE के मुताबिक बीते 24 घंटों में विश्व भर में 5,022 लोगों की मौत हुई है जिसमें से ब्राजील में 1,238 लोगों की मौत हुई, अमेरिका में 717 लोगों की मौत हुई, मैक्सिको में 667 लोगों की मौत हुई, भारत में 336 लोगों की मौत हुई, चिली में 226 लोगों की मौत हुई, पेरू में 204 लोगों की मौत हुई, रूस में 182 लोगों की मौत हुई, पाकिस्तान में 136 लोगों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 135 लोगों की मौत हुई, मिस्र में 88 लोगों की मौत हुई, ईरान में 87 लोगों की मौत हुई, इराक में 83 लोगों की मौत हुई, इक्वेडोर में 80 लोगों की मौत हुई, कोलबिंया में 68 लोगों की मौत हुई, इटली में 66 लोगों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 63 लोगों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में भी 63 लोगों की मौत हुई, कनाडा में 49 लोगों की मौत हुई, सऊदी अरब में 48 लोगों की मौत हुई, अफग़ानिस्तान में 42 लोगों की मौत हुई, बांग्लादेश में 38 लोगों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 35 लोगों की मौत हुई, पोलैंड में 30 लोगों की मौत हुई, फ्रांस में 28 लोगों की मौत हुई, जर्मनी में 24 लोगों की मौत हुई, यूक्रेन में 23 लोगों की मौत हुई, रोमानिया में 22 लोगों की मौत हुई और तुर्की में 21 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 223 लोगों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।
कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।