कांग्रेस ने मणिपुर में हिंसा के लिए भाजपा को ज़िम्मेदार ठहराया

कांग्रेस ने मणिपुर में हिंसा के लिए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि स्थानीय समुदायों के अधिकारों पर अतिक्रमण किया जा रहा है।
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, “भाजपा शासित मणिपुर में स्थिति चिंताजनक है। हिंसा किसी भी मुद्दे का समाधान नहीं है। भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है।”
Situation in BJP ruled Manipur is disturbing. Violence is no solution to any issue.
Law and Order has been completely derailed in the state under double engine Govt.
BJP is hellbent to trample and bulldoze the rights of vulnerable indigenous communities. We strongly condemn it.— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 29, 2023
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा स्थानीय मूल निवासी समुदायों के अधिकारों पर अतिक्रमण कर रही है, जो निंदनीय है।
वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, “जब पूरी टीम मोदी कर्नाटक पर ध्यान केंद्रित किए हुए है, तब मणिपुर का चुराचांदपुर युद्धक्षेत्र में तब्दील हो गया है। यह भाजपा द्वारा राज्य में निर्णायक बहुमत हासिल किए जाने के एक साल बाद हो रहा है।”
While entire Team Modi is fixated on Karnataka, Churachandpur in Manipur has turned into almost a war zone only a year after the BJP got a decisive majority in the state. The double engine there is blowing up! Neither the Union govt or the national media is bothered about it. pic.twitter.com/RFktOOe4es
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 28, 2023
उन्होंने आरोप लगाया, “मणिपुर में ‘डबल इंजन’ विस्फोट किया गया है। न तो केंद्र सरकार और न ही राष्ट्रीय मीडिया को मणिपुर के बारे में चिंता है।”
उल्लेखनीय है कि चुराचांदपुर में शुक्रवार रात प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच फिर से झड़प हो गई थी। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज किया था, आंसू गैस के गोले दागे थे और रबर की गोलियां बरसाई थीं।
स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि ‘इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम’ (आईटीएलएफ) द्वारा शाम चार बजे तक बुलाए गए बंद के बाद की गई पुलिस कार्रवाई में कुछ लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए।
हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।