CAB इफेक्ट : जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे का भारत दौरा रद्द

असम समेत पूर्वोत्तर के हालात के चलते जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का भारत दौरा रद्द हो गया है।
भारत के विदेश मंत्रालय ने दौरा रद्द होने की पुष्टि की है, हालांकि इसकी वजह असम या देश के हालात हैं, इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। समाचार एजेंसी 'भाषा' ने विदेश मंत्रालय के हवाले से ख़बर दी है कि भारत-जापान शिखर सम्मेलन स्थगित हो गया है। दोनों पक्षों ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का दौरा रद्द करने और निकट भविष्य में पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथि पर दौरा रखने का फैसला किया
आपको बता दें कि संसद में नागरिकता संशोधन बिल (CAB) पास होने के साथ ही पूर्वोत्तर ख़ासकर असम के हालात बिगड़ने पर पहले ही आशंका
जताई जा रही थी कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का दौरा रद्द हो सकता है। आपको बता दें कि शिंजो आबे को अपने तीन दिन के भारत दौरे पर गुवाहाटी में ही आना था। उनकी 15 से 17 दिसंबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक शिखर वार्ता के लिए भारत आने की योजना थी। दोनों नेताओं के बीच बैठक गुवाहाटी में होनी थी।
असम में नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लेकर पिछले दो दिन से व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हजारों लोग इस विधेयक को वापस लिए जाने की मांग को लेकर निषेद्याज्ञा का उल्लंघन करके सड़कों पर उतर रहे हैं। बृहस्पतिवार को पुलिस के साथ झड़प में गुवाहाटी में कम से कम दो लोगों की मौत भी हो गई है।
इस शिखर वार्ता पर अनिश्चितता के बादल मंडराने के बीच पत्र सूचना कार्यालय, हिंदी ने अपने टि्वटर हैंडल पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की उनके जापानी समकक्ष के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि 16 दिसंबर को मोदी-आबे की बैठक से पहले उनकी बैठक हुई है।
उधर, सीएबी के खिलाफ असम में हो रहे विरोध प्रदर्शनों की वजह से जापान के प्रधानमंत्री की यात्रा रद्द होने के अनुमानों की खबरों पर ममता बनर्जी ने कहा था कि यह हमारे देश के ऊपर धब्बा होगा।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।