Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ख़बरों के आगे–पीछे: जीएसटी कटौती का श्रेय विपक्षी राज्यों को भी

वरिष्ठ पत्रकार अनिल जैन अपने साप्ताहिक कॉलम में बता रहे हैं कि जीएसटी कटौती का श्रेय अकेले केंद्र या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं जाता है, बल्कि विपक्षी राज्य सरकारों का भी है। इसके अलावा भी वे अन्य मुद्दों पर बात कर रहे हैं।
GST

इसे विपक्षी दलों का नाकारापन ही तो कहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर वस्तु व सेवा कर यानी जीएसटी में कटौती का श्रेय अकेले ले रहे हैं तो ऐसा सिर्फ कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के नाकारापन की वजह से हो रहा है। ममता बनर्जी एकमात्र मुख्यमंत्री हैं, जो लगातार यह सवाल उठा रही हैं कि वस्तु व सेवा कर यानी जीएसटी में कटौती का श्रेय अकेले केंद्र सरकार कैसे ले रही है? उन्होंने पिछले सप्ताह कोलकाता में दुर्गापूजा पंडालों का उद्घाटन करने के बाद इस बात को दोहराया कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री इसका अकेले श्रेय ले रहे हैं, जबकि जीएसटी मे कटौती करने या स्लैब कम करने का फैसला राज्यों ने केंद्र के साथ मिल कर किया था और इसका सबसे बड़ा नुकसान राज्यों को होने वाला है। 

यह हकीकत है कि जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में अगर सभी राज्य सहमति नहीं देते तो यह फैसला नहीं हो सकता था। इस फैसले का नुकसान राज्यों को होगा। लेकिन हैरानी की बात है कि न तो कांग्रेस इसे मुद्दा बना रही है और न ही विपक्षी पार्टियों के शासन वाले राज्यों ने जीएसटी कटौती का श्रेय लेने का कोई प्रयास किया। राज्य सरकारों के पास मीडिया बजट होता है और विज्ञापन पर भारी भरकम खर्च होता है लेकिन किसी राज्य सरकार ने वैसी मुहिम नहीं छेड़ी, जैसी केंद्र सरकार और भाजपा ने छेड़ी है। अगर विपक्ष जरा सी सक्रियता दिखाता तो विपक्षी शासन वाले राज्य एक साथ मिल कर जीएसटी कटौती का श्रेय लेने का अभियान चला सकते थे।  

बंगाल के बाद केरल के लोग भी निशाने पर 

पश्चिम बंगाल के बाद अब केरल के लोगों पर अत्याचार की खबर आई है और वह भी दिल्ली में। गौरतलब है कि पिछले दिनों बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में बांग्ला बोलने वाले कई लोगों को बांग्लादेशी घुसपैठिए बता कर उन्हें प्रताड़ित करने और उन्हें बांग्लादेश भेजने की खबरें आई हैं। ऐसे कुछेक मामलों में तो हाई कोर्ट ने भी हस्तक्षेप किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कई बार आरोप लगा चुकी हैं कि दिल्ली और एनसीआर मे बांग्ला बोलने वालों पर अत्याचार हो रहा है और वहां से निकाला जा रहा है। 

बिल्कुल इसी तरह का आरोप केरल में सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक अलायंस की ओर से लगाया जा रहा है। सीपीएम के सांसद जॉन ब्रिटास ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा को चिट्ठी लिख कर शिकायत की है। उनकी शिकायत के मुताबिक केरल के दो लोगों को दिल्ली पुलिस ने बंधक बनाया और उन्हें प्रताड़ित किया। ब्रिटास का आरोप है कि दोनों को हिंदी बोलने के लिए मजबूर किया गया और केरल की पारंपरिक वेशभूषा यानी लुंगी पहनने के कारण निशाना बनाया गया। हो सकता है कि यह संयोग हो लेकिन ऐसा है तो यह कमाल का संयोग है। अगले साल केरल में विधानसभा के चुनाव है और उससे पहले सीपीएम को यह मुद्दा मिल गया है। इस घटना के हवाले सीपीएम के नेता भाजपा पर आरोप लगा रहे है और उसे मलयाली भाषा और केरल की संस्कृति का विरोधी बता रहे हैं।

सिद्धारमैया की आक्रामक राजनीति

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जिस तरह बिल्कुल अपने अंदाज में राजनीति कर रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने भी उनके आगे हथियार डाल दिए हैं। जैसे-जैसे ढाई साल की कथित समय सीमा नजदीक आ रही है वैसे-वैसे उनकी आक्रामकता बढ़ती जा रही है। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान पर इतना दबाव डाल दिया है कि अगर उसके मन में डीके शिवकुमार को ढाई साल के बाद मुख्यमंत्री बनाने का रत्ती भर भी विचार है तो वह उस बारे में सोचना बंद कर दे। कर्नाटक में जैसी राजनीति हुई है उसमें सिद्धारमैया को बदलना कांग्रेस के लिए आत्मघाती हो सकता है। 

सिद्धारमैया ने मैसुरू दसरा यानी मैसूर दशहरा कार्यक्रम का उद्घाटन बानू मुश्ताक से ही कराया। तमाम राजनीतिक, सामाजिक और कानूनी दबावों के बावजूद वे नहीं झुके। मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया। तमाम सामाजिक समूह भी विरोध कर रहे थे कि हिंदू त्योहार का उद्घाटन कोई मुस्लिम कैसे कर सकता है, चाहे उसकी उपलब्धियां कितनी भी बड़ी हो। लेकिन सिद्धारमैया ने कराया। इसी तरह राज्य सरकार की ओर से शुरू कराई गई जाति गणना से लिंगायत समुदाय में विभाजन स्पष्ट है। पिछले दिनों एक मठ के स्वामी को हटाया गया क्योंकि उन्होंने लिंगायत लोगों से अपील की थी कि वे हिंदू धर्म में ही अपनी गिनती कराएं। ज्यादातर समूहों ने अपने को अन्य श्रेणी में दर्ज कराने का फरमान जारी किया है। सो, कर्नाटक के सबसे बड़े हिंदू धार्मिक समुदाय में विभाजन का दांव भी उन्होंने चला है। ऊपर से पिछड़ी जातियों के बीच अपना आधार मजबूत किया है। 

गठबंधन के लिए ओवैसी की बेचैनी

देश में गठबंधन की राजनीति का दौर चल रहा है तो सभी पार्टियों को गठबंधन के लिए सहयोगियों की जरुरत होती है। लेकिन आजतक किसी पार्टी को गठबंधन के लिए इतना बेचैन नहीं देखा गया, जितनी बेचैन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम बिहार में है। उसकी ओर से लगातार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर गठबंधन करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। लेकिन न तो राजद तैयार है और न कांग्रेस। दोनों पार्टियां अपने ऊपर कोई लेबल नहीं लगवाना चाहती है इसलिए वे कोई ध्यान नहीं दे रही हैं। ओवैसी और बिहार में उनकी पार्टी के नेता चाहते हैं कि महागठबंधन में उन्हें भी किसी तरह से शामिल किया जाए। 

सबसे पहले एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तर उल ईमान ने राजद और कांग्रेस नेताओं को चिट्ठी लिखी, जिसमें कहा कि बिहार मे एनडीए को रोकने के लिए समान विचार वाली सभी पार्टियों को एक साथ आना चाहिए। इसके बाद एक दिन एमआईएम के नेता ढोल नगाड़े बजाते हुए राबड़ी देवी के आवास पर पहुंच गए और गठबंधन में शामिल होने की मांग करने लगे। चिट्ठी और ढोल नगाड़े वाला दांव नहीं चला तो ओवैसी के समर्थकों ने तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान कई जगह उन्हें रोका और कहा कि एमआईएम को वे गठबंधन में शामिल करें। ऐसा लग रहा है कि ओवैसी को इस बार दिख रहा है कि एनडीए को हराने के लिए मुस्लिम पूरी तरह से महागठबंधन के साथ हैं। इसलिए उनकी ओर से लगातार महागठबंधन में शामिल होने का प्रयास हो रहा है।

बीसीसीआई में भी क़द से बड़ा पद

अब तक ऐसा सिर्फ भाजपा में ही हो रहा था कि चुन-चुन कर ऐसे लोगों को ऊंचे पद दिए जा रहे हैं, जिनका राजनीतिक कद उस पद के अनुरूप नहीं होता है। जनाधार वाले नेताओं की जगह नया नेतृत्व लाने के नाम पर पहली बार या दूसरी बार के ऐसे विधायक मुख्यमंत्री बनाए गए हैं, जिन्हें उनके अपने क्षेत्र से बाहर कोई नहीं जानता है। अब यह सिद्धांत क्रिकेट के सबसे बड़े संगठन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई में भी पहुंच गया है। जिस संगठन में भारत के सबसे महान कप्तान सौरव गांगुली अध्यक्ष रहे वहां अब मिथुन मन्हास अध्यक्ष बनने वाले हैं। गौरतलब है पिछले कुछ सालों से बीसीसीआई पूरी तरह से जय शाह के नियंत्रण में ही है, जिनकी एकमात्र योग्यता यह है कि वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र हैं। पिछली बार सौरव गांगुली की जगह पुराने टेस्ट क्रिकेटर रोजर बिन्नी को अध्यक्ष बनाया गया था। हालांकि वे मूर्ति की तरह पद पर स्थापित किए गए थे। उन्होंने अध्यक्ष के तौर पर सिर्फ नौकरी की। अब उनकी जगह मिथुन मन्हास को अध्यक्ष बनाया जा रहा है। मिथुन मन्हास दिल्ली की टीम से खेलते थे लेकिन आज तक उन्होंने भारत के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उनके पास न तो प्रशासनिक अनुभव है और न क्रिकेट कोच के तौर पर उन्होंने काम किया है। हो सकता है कि वे निष्ठावान हो। सिर्फ इसी आधार पर उन्हें बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाया जा रहा है।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest