Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

असम चुनाव : पहले चरण में 47 सीटों के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक मतदान शांतिपूर्ण है। हालांकि ईवीएम में गड़बड़ी की कुछ शिकायतें आयी हैं।
असम चुनाव : पहले चरण में 47 सीटों के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी
Image courtesy : India Today

गुवाहाटी: असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 47 सीटों के लिए शनिवार को शुरू हुए मतदान में पश्चिम बंगाल की तरह ही सुबह नौ बजे के बाद काफ़ी तेज़ी आई है। यहां सुबह नौ बजे तक तकरीबन 9.47 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था लेकिन दोपहर 12 बजे के क़रीब ये 26 प्रतिशत से ज़्यादा हो गया। इसे सामान्य गति से अच्छा मतदान कहा जा सकता है। हालांकि बंगाल में मतदान प्रतिशत में असम से बहुत ज़्यादा उछाल आया। वहां छिटपुट हिंसा की भी ख़बरें हैं, लेकिन असम में फिलहाल शांतिपूर्ण मतदान की ख़बर है।

चुनाव अधिकारियों का दावा है कि राज्य में पहले चरण के चुनाव में कोविड-19 संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करते हुए मतदान हो रहा है।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक मतदान शांतिपूर्ण है। हालांकि ईवीएम में गड़बड़ी की कुछ शिकायतें आयी हैं।

मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गई। मतदाता और निर्वाचन अधिकारी कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन कर रहे हैं।

कई मतदान केंद्रों पर पहले मतदाता का स्वागत पौधा देकर किया गया।

अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इस चरण में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, मंत्रियों तथा विपक्षी नेताओं की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा।

उन्होंने बताया कि पहले चरण में 23 महिलाओं सहित कुल 264 उम्मीदवार मैदान में हैं।

पहले चरण में सुरक्षा बलों की कुल 300 कंपनियों को तैनात किया गया है, जिसमें लोग ऊपरी असम और ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तटीय 12 जिलों में 11,537 मतदान केंद्रों पर मतदान कर रहे हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest